फॉलो करें

लोक सभा अध्यक्ष एवं सांसदों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी

135 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन नई दिल्ली; 3 दिसंबर, 2024: लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने आज संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की
राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश; संसद सदस्य; पूर्व सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद को पुष्पांजलि अर्पित की।
लोक सभा के महासचिव श्री उत्पल कुमार सिंह एवं राज्य सभा के महासचिव श्री पी.सी. मोदी ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को पुष्पांजलि अर्पित की।
लोक सभा सचिवालय द्वारा हिंदी एवं अंग्रेजी में प्रकाशित डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन परिचय पर आधारित एक पुस्तिका समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को भेंट की गई।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र का अनावरण 5 मई 1964 को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन द्वारा किया गया था।
इससे पहले, श्री बिरला ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ‘X’ पर पोस्ट किया, “भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका रही। प्रख्यात विधिवेत्ता, सुयोग्य प्रशासक एवं उत्कृष्ट मेधा से युक्त डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी ने हमारे राष्ट्रीय जीवन और शासन व्यवस्था पर अपनी अमिट छाप छोड़ी।
संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने बुद्धिमता, विद्वता और निष्पक्षता से अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन किया। देश के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में संवैधानिक संस्थाओं के सुदृढीकरण और सशक्तीकरण में उनकी उल्लेखनीय भूमिका रही। हमारे देश में श्रेष्ठ लोकतंत्रिक परंपराओं की स्थापना में उनका महती योगदान है।
उनका सेवा भाव, सादगी, विनम्रता, सरलता, त्याग और संस्कार के आदर्श गुण सभी जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय हैं। ऐसे महान देशभक्त एवं श्रेष्ठ राजनेता को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।“

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल