फॉलो करें

भारत ने जीता जूनियर एशिया कप का खिताब, फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराया

85 Views

नई दिल्ली. पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 हॉकी का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया. ओमान के मस्कट में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बाजी मारी और वह अपने टाइटल को डिफेंड करने में भी कामयाब रही. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी दमदार रहा. उसने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया. दूसरी दौरा पाकिस्तान की अपने सभी मैच जीतकर यहां पहुंची थी, लेकिन भारतीय टीम ने इस कड़े मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाई.

भारत और पाकिस्तान की टीमों ने इस फाइनल मैच में शुरुआत से ही अटैकिंग खेल दिखाया. पाकिस्तान ने मुकाबले के शुरुआत मिनटों में ही गोल दागकर 1-0 की बढ़त बना ली. हालांकि, भारत ने चौथे मिनट में गोल करके मैच में 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया. भारत की ओर से अरजीत सिंह हुंदल ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. जिसके चलते पहला क्वार्टर बराबरी पर खत्म हुआ.

दूसरी क्वार्टर में भारतीय टीम की ओर से दमदार शुरुआत देखने को मिली. अरजीत सिंह हुंदल ने 18वें मिनट में फिर से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और टीम को 2-1 की बढत दिला थी.इसके बाद 19वें मिनट में भारतीय टीम ने अपनी बढ़त को 3-1 की कर दी. दिलराज सिंह ने शानदार फील्ड गोल किया. लेकिन दूसरा क्वार्टर खत्म होते-होते पाकिस्तान ने फिर से वापसी की और हाफ टाइम से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, जिसके चलते मुकाबला हाफ टाइम पर 3-2 पर जा पहुंचा.

मुकाबले के तीसरे क्वार्टर में पहला गोल पाकिस्तान की ओर से आया. पाकिस्तान ने एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और मुकाबले को 3-3 की बराबरी पर ला खड़ा किया. इस क्वार्टर का ये इकलौता गोल भी था. लेकिन आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम की ओर से शुरुआत में ही गोल देखने को मिला. अरजीत सिंह हुंदल ने मुकाबले में एक और गोल किया और भारत को 4-3 की बढ़त दिला दी. इसके बाद भारत ने आखिरी क्वार्टर में एक और गोल करके बढ़त को 5-3 कर दिया.

भारतीय टीम ने पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 की शुरुआत थाईलैंड को 11-0 से हराकर की थी. इसके बाद उसने जापान को 3-2 और चीनी ताइपे पर 16-0 से हराया. कोरिया के खिलाफ भी 8-1 से जीत अपने नाम की. वहीं, सेमीफाइनल में भारत ने मलेशिया पर 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल