फॉलो करें

ऑयल इंडिया लिमिटेड, पाइपलाइन मुख्यालय में राजभाषा उत्सव-2024 का समापन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह सफलतापूर्वक संपन्‍न

24 Views

प्रे.स. असम 7 दिसंबर –दिनांक 30.09.2024 को ऑयल इंडिया लिमिटेड, पाइपलाइन मुख्यालय, गुवाहाटी में आयोजित राजभाषा उत्सव-2024 का समापन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । अरुणज्योति बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में राजीव कुमार नायक, उप निदेशक (कार्यान्वयन), राजभाषा विभाग, भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान थे। इसके अलावा पाइपलाइन मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित थे। अरुणज्योति बरुआ एवं हरेकृष्ण बर्मन ने समारोह में उपस्थित लोगों का स्‍वागत किया तथा ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा राजभाषा हिन्‍दी के प्रगामी प्रयोग के लिए किये जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। अरुणज्योति बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) ने अपने भाषण में कहाँ कि भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुसार हमारे दैनंदिन काम काज में राजभाषा के प्रयोग हेतु कई कदम उठाए गए हैं। एक सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान होने के नाते इस नीति के आधार पर कार्यालय के कामकाज में अधिक से अधिक हिन्दी का प्रयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी से यह आग्रह किया है कि आप यथासंभव अपना कार्यालयीन काम हिंदी में करें। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राजीव कुमार नायक ने अपने संबोधन में कहा कि भाषा ही ऐसा के माध्यम है जिसके जरिए हम अपने विचारों को शाब्दिक रूप में दूसरों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। जब भी मौका मिले भाषा सीखने की कोशिश करनी चाहिए। समारोह में राम अकबाल यादव, अनुसंधान अधिकारी, भारत सरकार भी उपस्थित थे। उन्होंने राजभाषा विभाग द्वारा जारी विभिन्न दिशानिदेशों के बारे में उपस्थित सभी को अवगत कराया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान राजभाषा उत्सव-2024 के दौरान आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को मंचासीन अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन समारोह के दौरान खुला प्रश्नोंत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसका संचालन आदर्श गुप्ता ने किया। हरेकृष्ण बर्मन के धन्‍यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल