42 Views
कोकराझार, 7 दिसम्बर।कोकराझार जिले के दोतमा एच एस स्कूल मैदान मे आज एलएसी स्तरीय कॉम्पीटिशन 2 नम्बर दोतमा समष्टि मे खेल महारन का आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप मे 29 नम्बर कोकराझार समष्टि के बिधायक रबिराम नार्ज़री, कोकराझार के एसिस्टेंट मेगेस्ट्रेट देबरसी भार्गव , दोतमा टीसीएलसीसी चेयरमैन जातीन्द्र ब्राम्हो, बीडीओ बीमाला बारगोयारी और यूपीपीएल दोतमा ब्लॉक के अध्यक्ष संकर लाल ब्राम्हो, कोकराझार स्पोर्ट अफसर प्रादीप कुमार नार्ज़री सहित कई अतिथि उपस्थित थे। बिधायक रबीराम नार्ज़री नें भाषण के माध्यम से खेल का उद्घाटन किया। इसके बाद उद्घाटन मैच मे भाग लिये खेलरियों के साथ हेंचिक किये और बाल को किक मार कर फूलबाल मैच का सुरुवात किये।