संभवतः मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय सह दक्षिण असम से प्रकाशित एकमात्र दैनिक हिंदी समाचार पत्रिका “प्रेरणा भारती ” में शिलचर नगर में आयोजित पुस्तक मेला से संबंधित समाचार लिखा गया था २२ नवंबर २०२४ई. के अंक में । उल्लिखित पुस्तक मेला के समापन समारोह का समाचार भी प्रकाशित किया गया था ४ दिसम्बर २०२४ई. के अंक में। यह दोनो समाचार लिखने के लिए प्रेरणा भारती के संपादक को मैं धन्यवाद देता हूँ। मैं शिलचर नगर के सर्किट हाउस रोड पर स्थित बिपिनचंद्र पाल मिलन परिसर में आयोजित इस पुस्तक मेला में एकदिन गया था। मुझे बहुत दुःख हुआ यह देखकर कि पुस्तक की दुकानें मात्र ४ / ५ हैं। उन दुकानों में एक भी हिंदी पुस्तक मुझे प्राप्त नहीं हुआ। मैंने दो दुकानदारों से पूछा कि हिंदी पुस्तक हैं। उन्होंने उत्तर दिया, नहीं हैं ! बराकघाटी में बंग्लाभाषियों के पश्चात हिंदीभाषियों की जनसंख्या हैं। बहुत संख्यक अ-हिंदीभाषी भी हिंदी पुस्तक क्रय करते हैं। सबसे बड़ी बात बंग्ला पुस्तकों की संख्या भी कम थी, अंग्रेजी पुस्तकों की तुलना में। मुझे अंग्रेजी भाषा से कोई ईर्ष्या नहीं हैं। मैंने स्नातक विज्ञान शाखा के प्रथम वर्ष तक अंग्रेजी का अध्ययन किया था एवं ५४% अंक प्राप्त किया था। क्रोध इसके लिए हैं कि भारत में सबसे अधिक बोली एवं समझने वाली भाषा हिंदी में एक भी पुस्तक इस पुस्तक मेला में नहीं था। दक्षिण असम के सभी पुस्तक मेला आयोजकों से मेरा यह आग्रह हैं कि पुस्तक मेला १ या २ हिंदी पुस्तकों की दुकान रहनी चाहिए। यदि यह संभव नहीं हैं तो दूसरे दुकानों में भी हिंदी पुस्तकें रहनी चाहिए। हिंदी भाषा के प्रख्यात साहित्यकार, कवि, लेखक, नाटककार, उपन्यासकार जैसे भारतेन्दु हरिश्चंद्र, सूर्यकांत त्रिपाठी, जयशंकर प्रसाद, रामधारी सिंह दिनकर, महादेवी वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान, सुमित्रानंदन पंत, मैथिलीशरण गुप्त, ममता कालिया, कुँवर नारायण, चित्रा मुद्गल, माखनलाल चतुर्वेदी, केदारनाथ सिंह, गीतांजलि श्री, रामभद्राचार्य, शिवानी आदि द्वारा लिखित पुस्तकों को इस क्षेत्र में आयोजित पुस्तक मेलाओ में रखने के लिए अनुरोध करता हूँ जिससे हिंदी पढ़नेवाले सभी पाठकों को सहजता से हिंदी पुस्तक प्राप्त हो।
राजन कुँवर , बिहारा ( कछाड़)
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- December 8, 2024
- 12:13 pm
- No Comments
हिंदी भाषा में पुस्तक प्राप्त नहीं हुआ शिलचर पुस्तक मेला में
Share this post: