फॉलो करें

रेल न्यूज: प्रयागराज, वाराणसी जाने वाली तीन ट्रेनें निरस्त, पांच के मार्ग में परिवर्तन, जबलपुर होकर चलने वाली यह गाडिय़ां प्रभावित

58 Views

मिर्जापुर. पंं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज रेलखंड में करछना स्टेशन पर तीसरी लाइन के लिए यार्ड रीमॉडलिंग के काम चलने के कारण तीन ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं. पांच ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किए गए हैं. छह ट्रेनों के प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है. प्रभावित ट्रेनों में जबलपुर होकर चलने वाली मुंबई मेल, पूर्ण एक्सप्रेस, वाराणसी जाने वाली कई गाडिय़ां शामिल हैं.

रेलवे की पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि रीमॉडलिंग के काम के कारण तीन ट्रेनें निरस्त की गई हैं. इसके तहत चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस (13309/13310) आठ से 16 दिसंबर तक निरस्त रहेगी. सूबेदारगंज-पं दीनदयाल उपाध्याय मेमू (04193/04194) व सूबेदारगंज-पं. दीनदयाल उपाध्याय मेमू (03333/03334) 14 दिसंबर को निरस्त रहेगी. इसमें गाड़ी संख्या 12496 कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक ट्रेन 13 दिसंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय से मिर्जापुर होते प्रयागराज न जाकर वाराणसी से रामबाग होते हुए प्रयागराज जाएगी. गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर ट्रेन 13 दिसंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय से मिर्जापुर होकर प्रयागराज न जाकर वाराणसी से रामबाग होते प्रयागराज जाएगी. गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन 13 दिसंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय से मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज न जाकर वाराणसी से रामबाग होते हुए प्रयागराज जाएगी. गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल कामाख्या एक्सप्रेस 14 दिसंबर को प्रयागराज से मिर्जापुर होते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय न जाकर प्रयागराज से रामबाग होते वाराणसी से दीनदयाल उपाध्याय नगर जाएगी. गाड़ी संख्या 05220 आनंद विहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 14 दिसंबर को प्रयागराज से मिर्जापुर होते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय न जाकर प्रयागराज से रामबाग होते हुए वाराणसी से पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर जाएगी.

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

उन्होंने बताया कि छह ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस 14 दिसंबर को दानापुर स्टेशन से सुबह साढ़े छह के बजाय साढ़े नौ बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 22178 वाराणसी-सीएसटी मुंबई एक्सप्रेस 14 दिसंबर को वाराणसी स्टेशन से सुबह 10 बजे के बजाय दोपहर एक बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 12321 हावड़ा-सीएसटी मुंबई ट्रेन 13 दिसंबर को हावड़ा स्टेशन से रात 11 बजकर 35 मिनट के बजाय 14 दिसंबर को सुबह तीन बजकर 35 मिनट पर प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 17609 पटना-पूर्णा एक्सप्रेस 14 दिसंबर को पटना स्टेशन से सुबह सात बजे के बजाय 10 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 14 दिसंबर को बनारस स्टेशन से सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाय 12 बजकर 40 मिनट पर प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 12142 पाटलीपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन 14 दिसंबर को पाटलीपुत्र स्टेशन से सुबह 11 बजकर पांच मिनट के बजाय 12 बजकर पांच मिनट पर प्रस्थान करेगी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल