107 Views
P.B, 26 May – आज चाय जनजाति कल्याण समिति हाइलाकांदी के जिला समिति की सदस्यों ने जिले के चाय बागान और ग्रामीण अंचल की कोविड परिस्थिति को देखते हुए जिले के DDC जो ग्रामीण अंचलों की कोविड परिस्थिति भी देख रहे है, उनसे मुलाकात की और परिस्थिति को कैसे संभाला जाय, उसपर उनसे चर्चा की। चर्चा बहुत सफल रहा, उन्होंने पूरी तरह सहायता करने का आश्वासन दिया ।तत्पश्चात 18+ को कॉविड वैक्सिनेशन और अवेयरनेस के लिए हमसे सहायता मांगी, जो हम अगले बुधवार से ही शुरू करने जा रहे है।
फिर सरसस्पुर क्वारांटाइन सेन्टर देखने गए, जहां कुछ समस्याएं थी। जिसको मनोज पांडेय जी ने सर्कल अधिकारी से फोन में बात करके समाधान किया और अगर कोई भी समस्या हो तो संगठन के कार्यकर्ता लोगो से संपर्क करने आग्रह किया। फिर वह से बालाकंदी गए, जहां कुल 9 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें दवाइयां नहीं दी गई थी। सर्कल अधिकारी से बात करके वंहा दवाइयां और दूसरी चीजें की कमी समास्या का समाधान किया गयाऔर अगले बुधवार सुबह 8 बजे बालाकंडी में अवेयरनेस का प्रोग्राम रखा गया। जहां सर्कल अधिकारी खुद उपस्थित रहेंगे। जिला सभापति मनोज पांडेय के साथ थेे, जिला सचिव बलिराम नुनिया, रोशन पांडेय, श्यामसुंदर रविदास, कृष्णामोहन तांती, राजू रविदास, गौतम तांती प्रमुख।