30 Views
कोकराझार 8 दिसम्बर। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली की बी०ओ०पी० दादगिरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर भारत-भूटान पिलर संख्या-169/4 से लगभग 10 किलोमीटर भारत की ओर कोरायबारी के रायपुर क्षेत्र में गस्ती अभियान के दौरान पत्थरों से भरे दो डम्पर के साथ 04 अवैध खनन माफियों को जब्ती के साथ गिरफ्तार किया गया। जब्त किये गये खनन से भरे अवैध डम्पर सहित चारों माफियों को वन विभाग शांतिपुर को अग्रिम कार्यवही हेतु सुपूर्द कर दिया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लगातार भारत-भूटान सीमा पर भारतीय कार्यक्षेत्र में चौकसी के साथ गस्ती से तस्करों की गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई है।