फॉलो करें

मिजोरम में म्यांमार से लाए गए मादक पदार्थों की बड़ी खेप जब्त

131 Views

आइजोल, 09 दिसंबर (हि.स.)। मिजोरम में म्यांमार से लाए गए मादक पदार्थों की बड़ी खेप जब्त की गई है। मिजोरम के जोखावथार में असम राइफल्स और लैंड कस्टम स्टेशन ने संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया। अभियान में 12.15 लाख रुपये का विदेशी सामान जब्त किया गया ।
असम राइफल्स ने सोमवार को बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एक इलाके में अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में विदेशी सामान बरामद किया गया। इसमें 136 विदेशी ई-सिगरेट, पांच केस और 45 कार्टन विदेशी सिगरेट, 19 केस विदेशी बियर और 38 बोतल विदेशी शराब शामिल हैं। जब्त किया गया सामान चम्फाई जिले के जोखावथार लैंड कस्टम स्टेशन को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। मिजोरम तथा मणिपुर में लगातार म्यांमार से लाए गए मादक पदार्थों तथा विस्फोटकों की बरामदगी हो रही है। यही वजह है कि भारत म्यांमार सीमा को सील करने का व्यापक पैमाने पर विरोध हो रहा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल