फॉलो करें

दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

17 Views

नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को ई-मेल भेजकर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

इन स्कूलों में आरके पुरम का दिल्ली पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार का जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल प्रमुख हैं। सभी स्कूलों में स्थानीय पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दल और दमकल अधिकारी पहुंचे। खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ई-मेल में लिखा है-“मैंने (स्कूल) इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।”

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा-“दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं देखी।” दोनों ने भाजपा को दिल्ली वालों की सुरक्षा करने में नाकाम बताया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, दिल्ली के कई स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकियां मिली हैं। स्कूल प्रशासन ने बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया है। पुलिस को सोमवार सुबह सात बजे सूचना मिली थी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल