लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री कौशिक राय का किया गया भव्य स्वागत
चंद्रशेखर ग्वाला लखीपुर, 12 दिसंबर : असम सरकार के नवनियुक्त खान एवं खनिज, खाद्य सुरक्षा विभाग तथा बराक घाटी विकास विभाग के मंत्री तथा लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कौशिक राय , शपथ ग्रहण के बाद 12 दिसंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। लखीपुर, राजा बाजार, बिन्नाकांदी तीनों मंडलों से लगभग दश हजार से अधिक लोगों की भीड़ द्वारा शिलचर रंगपुर स्थित अटल बिहारी प्वाइंट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। रास्ते में बद्री बस्ती, बांसकांदी, पालेरबंद, उजान तारापुर, पैलापुल आदि स्थानों पर हजारों लोगों का भीड़ ने उन्हें स्वागत किया। लोगों ने मंत्री के राहों पर फुल बिखेरकर, माला पहनाकर, अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर लखीपुर तथा तथा कछाड़ अनेकों भा ज पा कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा के जरिए मंत्री कौशिक राय ने लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडल कार्यालयों में पहुंच कर सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा सभी का धन्यवाद किया। मंत्री कौशिक राय ने लोगों से मिलने के दौरान कहा कि, लखीपुर वासियों का अथाह प्रेम और आशीर्वाद के फलस्वरूप विधायक से पुर्ण मंत्री का दायित्व मिला है। पुरे बराक घाटी का विकास कार्यों के लिए वे हमेशा लोगों के प्रति समर्पित रहेंगे। उन्होंने लखीपुर वासियों का तहे दिल से धन्यवाद किया और ऐसे ही अपना प्रेम और आशीर्वाद बनाए रखने का आग्रह किया। अटल बिहारी प्वाइंट पर समर्थकों ने उन्हें माला तथा अंगवस्त्र ओढ़कर स्वागत किया। मंत्री कौशिक राय कछाड़ एवं हाईलाकांदी जिले में कइ सरकारी कार्यक्रम करेंगे। मंत्री कौशिक राय, 13 दिसंबर को सिलचर गांधी मेला मैदान में आनंन्दराम बरुआ पुरस्कार के अंतर्गत विद्यार्थियों को साइकिल एवं स्कुटी वितरण करेंगे।