30 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 14 दिसंबर : विधायक प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 में अव्वल आए 50 छात्र छात्राओं को आज दुमदुमा कॉलेज के कल्लोल प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान किया गया। मालूम हो कि विधायक प्रतिभा खोज परीक्षा छात्र छात्राओं के बीच गत चार अगस्त को दुमदुमा के चार चुनींदा केन्द्र में आयोजित किया गया।दुमदुमा हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दुमदुमा बालिका विद्यालय, दुमदुमा बंगीय विद्यालय और दुमदुमा लोटस अकादमी में परीक्षा का आयोजित किया गया। सन् 2023 में आयोजित विधायक प्रतीभा खोज परीक्षा की लोगो ने विधायक रुपेश ग्वाला की काफी प्रसंशा की थी। इसी कड़ी में इस वर्ष भी दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 25 विद्यालय के 1635 नौवी कक्षा की छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था जिसमें 1294 छात्र छात्राओं ने आज इस परीक्षा में भाग लिया।कुल परीक्षार्थियों का अनुपात 79.82% प्रतिशत रही।दूर दराज के छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र में लाने हेतु बस की व्यवस्था विगत वर्ष की तरह किया गया था। आज दुमदुमा कॉलेज सभा गृह में कुल प्रथम पचास सर्वोच्च अंक पाए छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक (डेमो)चेक, डिकस्नरी देकर पुरस्कृत किया गया। उक्त परीक्षा में प्रथम स्थान फिलोबाड़ी हाई स्कूल के अकंख्य हजारिका, द्वितीय स्थान दुमदुमा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के सुबासीता दत्ता, तृतीय स्थान हुनलाल हायर सेकेंडरी स्कूल के सुमन मुड़ा पाने में सफल रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल , दुमदुमा के विधायक तथा श्रमिक कल्याण , चाय जनजाति और आदिवासी कल्याण , गृह ( कारागार , होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा ) विभाग के मंत्री रूपेश ग्वाला ,दुमदुमा सह जिला आयुक्त नुसरत नसरीन, दुमदुमा राजस्व अधिकारी नव ज्योति सहरीया, दुमदुमा कालेज के प्राचार्य डा कमलेश्वर कलिता ,रुपाई हाई स्कूल के अवसर प्राप्त प्रधानाध्यापक एवं कॉलेज के संचालन समिति के अध्यक्ष प्रकाश दत्त, हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अलीफ ख़ान ,पद्म श्री दुलाल मानकी, समाज सेवी डॉ प्रणव ज्योति डेका मचांसीन रहे। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु गठित समिति के अध्यक्ष दुमदुमा राजस्व चक्र अधिकारी नव ज्योति सहरीया एवं सचिव हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आलीफ खान , दुमदुमा प्रेस क्लब के पूर्व सचिव पत्रकार अभिजीत खटनीयार समाज सेवी शिक्षक दिलीप प्रसाद ,पार्षद नयन डेका सहित समितियों के सभी सदस्यों को सम्मानीत किया गया । अपने वक्तव्य में प्रतीभा खोज परीक्षा को सफल बनाने के लिए मंत्री रुपेश ग्वाला ने शिक्षक शिक्षिकाओं तथा समिति के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया तथा आयोजित परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त 50 छात्र छात्राओं को चयनित किया था। छात्र छात्राओं को नगद राशि बैंक एकाउंट के जरिए भेजा जाएगा।इस कार्यक्रम के आरम्भ में सरस्वती बंदना दुमदुमा कॉलेज के पूर्व उपाध्यक्ष वीणा देवी बरदैले ने किया। स्वागत भाषण प्रतिभा खोज परीक्षा के अध्यक्ष दुमदुमा राज्स्व अधिकारी नव ज्योति सहरीया ने प्रदान किया। इस मौके पर हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभा का शोभा बढ़ाई। धन्यवाद ज्ञापन प्रतिभा खोज परीक्षा समिति के उपाध्यक्ष अभिजीत खाटनीयार ने दिया।