फॉलो करें

तिनसुकिया में अग्निकांड की घटना में एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुये

33 Views
सभी घायलों को तुरंत उन्नत चिकित्सा हेतु डिब्रूगढ़ चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया
जिला आयुक्त ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
तिनसुकिया प्रेरणा भारती,15 दिसंबर: तिनसुकिया शहर के तिनसुकिया लॉ कॉलेज के पास स्थित चन्द्रमती निवान में आज एक दर्दनाक अग्निकांड की घटना घटित हुई।इस घटना में एक ही परिवार के 7 लोगो के गम्भीर रूप से घायल होने की घटना सामने आई है।जिसमे कइयों की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दिन के लगभग 1 बजे घटित हुई।जिसमे कई लोग आग से झुलस गये,वही इस बहुमंजिला ईमारत में आग में फसे कई लोगो को दमकल कर्मियों द्वारा बाहर निकाला गया।सभी संकतजनक अवस्था में घायल हुये लोगो को 108 की मदद से तुरंत तिनसुकिया सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हेतु ले जाया गया।जहा से सभी घायलो को उन्नत चिकित्सा हेतु डिब्रूगढ़ चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया।यह घटना कैसे घटित हुई इसका समाचार लिखे जाने तक नही चल पाया।
घायलो में 40 वर्षीय रेखा देवी,55 वर्षीय मंजू देवी,32 वर्षीय रीना प्रसाद,31 वर्षीय ऋषि प्रसाद,30 वर्षीय शुभ साह,44 वर्षीय पूनम देवी और कार्तिक प्रसाद का नाम शामिल है।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुये तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल घटनास्थल पर पहुचे और इस पूरी घटना का जायजा लिया।वही इस पूरी घटना को लेकर जिला आयुक्त ने मीडिया को बयान देते हुये बताया की इस पूरी घटना को लेकर तिनसुकिया सर्किल ऑफिसर को जांच करने का आदेश दे दिया गया है।वही इस घटना के बाद तिनसुकिया पुलिस के कई आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुचे।
मालूम हो की परिवार के शादी समारोह था और इसी बीच इस दर्दनाक घटना ने सभी के दिल को झंझोड़ कर रख दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल