फॉलो करें

बिहारी शब्द पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में संग्राम

240 Views
एक बिहारी पाकिस्तान पर भारी, पाकिस्तान की सिंध प्रांत की असेंबली का वीडियो वायरल  
अनिल मिश्र/पटना 19 दिसंबर: पाकिस्तान की सिंध प्रांत की असेंबली में ‘बिहारी’ शब्द की गूंज सुनाई दी।इस शब्द को लेकर संग्राम छिड़ गया है । जिसका वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक विधायक असेंबली में दहाड़ रहे हैं। यह शख्स सिंध प्रांत के विधानसभा सदस्य सैयद एजाज उल हक है।वे कहते नजर आ रहे हैं। ‘बिहारी वो लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तान बनाने में अहम भूमिका निभाई है।नारा लगाया था… बंट के रहेगा हिंदुस्तान, बनकर रहेगा पाकिस्तान…ये वो बिहारी हैं। पाकिस्तान उन बिहारियों की वजह से वजूद में आया है।
सैयद एजाज उल हक वीडियो में आगे कहते दिख रहे हैं। आज 50 साल गुजारने के बावजूद बांग्लादेश में जो पाकिस्तान का नारा लगा रहे हैं। पाकिस्तान जिंदाबाद का ये वो बिहारी हैं। आज आप गाली समझ रहे हैं बिहारी को? आज आप बिहारियों को गैरकानूनी तारिक-ए-वतन कह रहे हैं? आज आप बिहार को बिहारी लब्ज को गाली बता रहे हैं। आप भूल गए कि ये बिहारी कौन हैं?
 बंटवारे के वक्त भारत छोड़ कर पाकिस्तान गए पठान की संख्या अच्छी खासी थी। ये काफी संपन्न थे।पाकिस्तान पहुंचकर वो अचानक प्रवासी वो गए।पहचान की संकट उनपर हावी हो गई. यही टीस आजतक इनके औलादों को सताती रहती है। इनमें यूपी और बिहार के पठानों (खां) की संख्या ज्यादा थी।
 भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ वह साल था 1947…बंटवारे के वक्त भारत से पाकिस्तान (पश्चिमी पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान दोनों) गए सभी उर्दू या हिन्दी भाषी लोगों को ‘बिहारी’ कहकर पुकारा गया है ।ये आगे चलकर एक कटाक्ष के रूप में फैल गया। बांग्लादेश बनने के बाद जिन्होंने वहां से पाकिस्तान का रुख किया। उन्हें भी ‘बिहारी‘ कह कर ही संबोधित किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल