फॉलो करें

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 1176 अंक, निफ्टी भी 364 अंक लुढ़का, रियल्टी और सरकारी बैंक के शेयर्स सबसे ज्यादा गिरे

23 Views

मुंबई, सेंसेक्स शुक्रवार (20 दिसंबर) को 1176 अंकों की गिरावट के साथ 78,041 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 364 अंक की गिरावट रही, ये 23,587 के स्तर पर बंद हुआ.
एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडाइसेज में शुक्रवार को गिरावट रही. सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी रियल्टी में 3.84 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 2.58 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 2.42 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 2.07 प्रतिशत की रही.

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

एशियाई बाजार में जापान के निक्?केई में 0.20त्न की तेजी कोरिया के कोस्पी में 1.30 प्रतिशत की गिरावट है. वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.54 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है. एनएसई के डेटा के अनुसार, 19 दिसंबर को विदेशी निवेशकों की नेट सेल 4,224.92 करोड़ रुपए रही. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने ?3,943.24 करोड़ के शेयर्स खरीदे. 19 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.036 प्रतिशत तेजी के बाद पर 42,342 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.087 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,867 और नैस्डैक 0.10 प्रतिशत नीचे 19,372 के स्तर पर बंद हुआ.

कल बाजार में रही थी बड़ी गिरावट

अमेरिका के फेडरल रेट्स में कटौती और दुनियाभर के बाजारों में गिरावट का असर कल यानी गुरुवार (19 दिसंबर) को भारत के शेयर बाजार पर भी देखने को मिली. सेंसेक्स 964 अंकों की गिरावट के साथ 79,218 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी भी 247 अंक नीचे 23,951 के स्तर पर बंद हुआ.

बैंक, मेटल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. निफ्टी बैंक, मेटल और आईटी सभी इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा नीचे रहे. हालांकि, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.5त्न से ज्यादा की तेजी रही.

बाजार में बिकवाली से निवेशकों की वेल्थ 2.61 लाख करोड़ रुपए घट गई. 19 दिसंबर को एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 449 लाख करोड़ रुपए रहा गया. 18 दिसंबर को यह लगभग 452 लाख करोड़ रुपए था.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल