फॉलो करें

विस चुनावः भाजपा की बूथ केंद्रित समीक्षा के लिए लोस स्तर पर कमेटी का गठन

394 Views

गुवाहाटी, 28 मई – राज्य में पिछले दिनों संपन्न हुए विधानसभा-2021 चुनाव की बूथ स्तर पर समीक्षा के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने लोकसभा क्षेत्रवार कमेटी का गठन कर नेताओं को प्रभार
सौंपा है। असम प्रदेश भाजपा के महासचिव तपन कुमार गोगोई द्वारा जारी एक सूचना के अनुसार जिन नेताओं को प्रभार सौंपा गया है, उसमें सिलचर के लिए सांसद व प्रदेश कमेटी के महासचिव पल्लव लोचन दास, करीमगंज के लिए प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, डिफू के लिए सांसद व प्रदेश महासचिव डॉ राजदीप राय, जोरहाट के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष पुलक गोहाईं, डिब्रूगढ़ के लिए सांसद व प्रदेश महासचिव तपन कुमार गोगोई, कलियाबर के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष हेमप्रभार बरठाकुर, लखीमपुर के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष बिजुली कलिता मेधी, तेजपुर के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष स्वप्नील बरुवा, नगांव के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष रतन तेरन, मंगलदै के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा
रानी दास बोडो, गुवाहाटी के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक जयंत मल्ल बरुवा, बरपेटा प्रदेश उपाध्यक्ष जयंत कुमार दास, धुबरी के लिए प्रदेश सांगठनिक महासचिव फणींद्र नाथ शर्मा व प्रदेश सचिव दिप्लू रंजन शर्मा और
कोकराझार लोकसभा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष मिहिनेश्वर बसुमतारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि प्रभार सौंपे गये पदाधिकारी निर्धारित प्रपत्रों को प्रत्येक बूथ अध्यक्षों से संग्रह कर आगामी 30 जून तक प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जमा कराएंगे। भाजपा इसके जरिए अपनी मजबूती और कमजोरियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल