16 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 21 दिसम्बर :– चाय नगरी दुमदुमा में आज महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। असम चाय जनजाति छात्र संस्था (आटसा) की दुमदुमा आंचलिक समिति और पूर्व भारती शैक्षिक न्यास के सौजन्य तथा तिनसुकिया जिला असम चाय जनजाति महिला समिति के सहयोग और असम चाय जनजाति महिला समिति के दुमदुमा समिति के आतिथ्य में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस खेल का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य चाय बगान इलाके में जो प्रतीभावान खिलाड़ीयों को चयन कर राज्य तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का प्रयास है।आज नगर खेल मैदान में इस फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ के पूर्व झंडोत्तोलन कार्यक्रम में आटसा के केंद्रीय समिति के कोषाध्यक्ष रूपेश तांती, जिला महिला समिति के अध्यक्ष कल्याणी खाड़िया तथा पूर्व भारती शैक्षिक न्यास के प्रोजेक्ट समन्वयक मनीषा तांती ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया । कार्यक्रम में स्मृति तर्पण आट्सा के जिला समिति के अध्यक्ष जगत नायक ने किया। उद्घाटन मैच के पूर्व आयोजित सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर दुमदुमा चिकित्सालय के चिकित्सक आशमा गजनवी उपस्थित थीं। सभा में आटसा के केंद्रीय समिति के कोषाध्यक्ष रूपेश तांती, जिला समिति के अध्यक्ष जगत नायक, आटसा के दुमदुमा समिति के सचिव योगेश्वर नंद, खेल सचिव शिव कर्मकार , सह सचिव देव तांती, समाजसेवी ललित गोगोई, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वाधीन डेका राजा, चाय जनजाति महिला समिति के जिला अध्यक्ष कल्याणी खड़िया,दुमदुमा समिति के अध्यक्ष सोनाली नाग के अलावा कई खेल प्रशंसक उपस्थित रहे।आट्सा ने वृहत्तर दुमदुमा अंचल और इसके आसपास के अंचलों की लड़कियों के बीच छिपी हुई प्रतिभा को विकसित करने और खेल प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए” गर्ल्स फॉर गोल” शीर्षक के नाम पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया है । आज के उद्घाटन मैच मधुटींग महिला टीम बनाम सूक्ररीटिंग महिला टीम के साथ खेला गया जिसमें मधु मधुटींग ने 3 0 से जीत हासिल कर खेल के दूसरे राउंड में प्रवेश किया । प्रथम मैच के समापन के बाद द्वितीय मैच ईटाखुली महिला टीम बनाम टोंगना महिला टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया । जिसमें ईटाखुली टीम ने 2-0 से जीत दर्ज करके दूसरे दौड़ में शामिल हुई ।