14 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 22 दिसम्बर :– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा के द्वारमारा काकोजान संरक्षित वनांचल में एक सनसनी घटना हुई। मिली जानकारी के अनुसार द्वारमारा संरक्षित वनांचल के बीच में एक युवक को किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी । मृतक युवक की पहचान सुब्रत तांती बताया जा रहा है । पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के शरीर पर गोलियों के निशान हैं । वनांचल के बीच किस कारण से किसने उक्त युवक की हत्या की गई इसका कारण पता नहीं चल पाया है। इस घटना को केन्द्र कर पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है ।