गुवाहाटी, 23 दिसंबर (हि.स.)। असम के दक्षिण सालमारा जिले में पुलिस ने भारत में अवैध रूप से घुसपैठ कर चुके बांग्लादेश के 16 नागरिकों को पकड़ा है। इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री डॉ हेमंत बिस्व सरमा ने पुलिस की प्रशंसा करते कहा कि इनघुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेजने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि बेंगलुरु से गुवाहाटी रेलवे स्टेशन होते हुए दक्षिण सालमारा मानकाचर जिले की ओर जा रहे कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। जांच में इन सभी की पहचान बांग्लादेश के नागरिकों के रूप में हुई है। इनमें सात पुरुष, चार महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। इनकी पहचान ज़ाकिर शेख, मोहम्मद मेहदी हसन, रुमाना अक्तर, मोहम्मद रिज़वान हवलदार, जमाल शेख, ब्यूटी बेगम, मुन्नी बेगम, नुशरत जहान, रुसतम शेख, रुबेल कुरैशी, चांद मियां और पांच बच्चे के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने कहा कि इन लोगों को सीमा पार वापस भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने दक्षिण सालमारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए इसे एक बेहतरीन अभियान बताया।




















