33 Views
प्रे.स. शिलचर, 23 दिसंबर: थर्ड स्वर्गीय दिलचस्प धर मेमोरियल ओपन इंटरनेशनल फाइड रेटिंग चैस टूर्नामेंट सौजन्य सिधानंद जी एजुकेशनल एकादमी द्वारा 24 जनवरी से 28 जनवरी तक शतरंज टूर्नामेंट मे पूर्वोत्तर के 300 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आज तक के विशाल खेल में 7,50 हजार रुपये इनाम मे दिए जायेंगे। विभिन्न खिलाड़ियों को 71 टृराफी तथा 86 नगद पुरस्कार दिया जायेगा। बराक व्यू रेसीडेंसी होटल के नीर बैंकट सभागार मे खेल आयोजित होगा। अध्यक्ष मंत्री कोशिक राय उपाध्यक्ष मूलचन्द बैद डा विभाष देव सचिव पपिया धर निदेशक बिबेंदू दास सहित कमेटी के लोगों ने नीर बैंकट सभागार मे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ साथ अधिकाधिक शतरंज प्रेमियों को उपस्थित होने का आग्रह किया। सचिव ने मारवाड़ी युवा मंच शिलचर टाइंटस के अध्यक्ष अमित बरङिया एवं सचिव सोनम जैन का आभार व्यक्त किया जिन्होंने सहयोग देने का आश्वासन दिया।