11 Views
कामरूप (असम), 23 दिसंबर (हि.स.)। असम-मेघालय सीमा के पास स्थित मेघालय के आरेडोंगा वनभोजस्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गौतम गांगुली के रूप में हुई है, जो गुवाहाटी के आदाबारी में एक विभागीय स्टोर में कार्यरत था।
गौतम गांगुली के साथ लगभग 60 लोगों का एक समूह वनभोज के लिए आया था। दो बसों में सवार होकर वे आरेडोंगा पहुंचे थे। वनभोज के दौरान गौतम गांगुली अचानक लापता हो गए। उनका शव बाद में मेघालय के आठियाबारी पुलिस ने बरामद किया।