फॉलो करें

भगदड़ मामला: अल्लू अर्जुन से दो घंटे तक पुलिस ने की पूछताछ, सीन री-क्रिएट कर रही है पुलिस, महिला की हुई थी मौत

15 Views

हैदराबाद. पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन से पुलिस ने करीब 2 घंटे तक पूछताछ की है. पुलिस ने अल्लू अर्जुन से पूछा कि क्या वे घटना स्थल पर मौजूद थे. उन्होंने हालात कैसे संभाले रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस घटना का सीन भी री-क्रिएट कर सकती है.

पुलिस ने अल्लू अर्जुन के रिश्तेदारों को भी अलर्ट रहने को कहा है क्योंकि 22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर में तोडफ़ोड़ की गई थी. इससे पहले अल्लू अर्जुन से इस मामले में 10 दिसंबर को पूछताछ हुई थी. इस बीच तेलंगाना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थीनमर मल्लाना ने पुष्पा-2 के एक सीन को लेकर अल्लू अर्जुन, डायरेक्टर सुकुमार, प्रोड्यूसर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस सीन में एक्टर स्वीमिंग पूल में यूरिनेट करते नजर आ रहे हैं और पूल में एक पुलिस अफसर भी मौजूद है.

मल्लाना ने कहा कि यह सीन पुलिस अफसरों की गरिमा के खिलाफ है. पुलिस ने अल्लू अर्जुन ने 8 सवाल पूछे है जिसमें क्या आपको संध्या थिएटर के प्रीमियर शो में आने की अनुमति दी गई थी. क्या मैनेजमेंट ने आपको पहले बताया था कि संध्या थिएटर नहीं आएं. क्या आपको पता था कि पुलिस ने कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी थी.

आपने इसकी जानकारी नहीं ली. क्या आपने व आपकी पीआर टीम ने पुलिस से मंजूरी ली थी. आपकी पीआर टीम ने आपको पहले ही संध्या थिएटर के आसपास की स्थिति के बारे में जानकारी दी थी या नहीं. आपने वहां बाउंसर्स की कितनी व्यवस्था की थी. घटनास्थल पर उस समय की स्थिति क्या थी. क्या आप घटना के समय उपस्थित थे और यदि हां तो आपने स्थिति को कैसे संभाला.  केस वापस लेने को तैयार विक्टिम का पति भगदड़ में मारी गई महिला के पति भास्कर अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस वापस लेने को तैयार हैं.

वे घटना में अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं मानते. भास्कर ने कहा कि बेटे के इलाज के लिए अभिनेता से पूरा सहयोग मिला है. घटना के अगले दिन से ही अल्लू हमारा सपोर्ट कर रहे हैं. ये हादसा हमारा बैड लक है. भास्कर ने कहा कि मेरा 8 साल का बेटा श्री तेज एक्टर का फैन है. इसलिए वो स्क्रीनिंग में गया था. वो पिछले 20 दिन से कोमा में है. कभी-कभी आंखें खोलता है, वो किसी को पहचान नहीं रहा. हमें नहीं पता उसके इलाज में कितना समय लगेगा.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल