26 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 23 दिसम्बर :– दुमदुमा के रुपाई (शतदल) शाखा साहित्य सभा का 18 वाँ द्विवार्षिक अधिवेशन 22 दिसंबर, 2024 (रविवार) को रूपाई साइडिंग के सौरव कला परिषद हॉल आयोजित किया गया । रविवार सुबह रूपाई शाखा साहित्य सभा के सभापति बेनु बोरा ने झंडोत्तोलन किया तथा दुमदुमा महाविद्यालय के अवसर प्राप्त अध्यक्ष डॉ अब्दुल कादिर ने शहीद तर्पण किया । शाखा की प्रचार पत्रिका “भुरूका” का विमोचन दुमदुमा कॉलेज के सेवानिवृत्त उपाध्यक्ष एवं प्रमुख शिक्षाविद्, लेखक वीणा देवी बरदलै ने किया। तत्पश्चात प्रणीता हैंडिक ने आम सभा एवं चयन प्रक्रिया सभा का उद्घाटन किया । इस सभा की अध्यक्षता बेनु बोरा ने की व सभा में बेनु बोरा और रातुल गोगोई को आगामी वर्ष 2025-27 के लिए कार्यकारी समिति के अध्यक्ष और सचिव के रूप में फिर से चुना गया तथा वीणा देवी बरदलै को उप-सभापति , मृदुपवन बोरा और पद्मन महानन्द को सहसचिव , राजु बरूआ को कोषाध्यक्ष , संजीव कुमार शर्मा को पत्रिका सचिव सहित 27 लोगों की एक समिति का गठन किया गया । इस सभा में पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय समिति के सदस्य देवेन डेका ने भाग लिया। सत्र के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता रूपाई (शतदल) शाखा साहित्य सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बेनु बोरा ने की। उद्घाटन समारोह का उद्घाटन दुमदुमा कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य और रुपाई शाखा साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रफुल्ल मेधी ने किया। रूपाई शाखा साहित्य सभा के नवनिर्वाचित सचिव राहुल गोगोई ने स्वागत भाषण दिया। रूपाई शाखा साहित्य सभा की ओर से रुपाई शाखा साहित्य सभा के प्रतिष्ठापक सभापति तथा दुमदुमा महाविद्यालय के अवसर प्राप्त अध्यक्ष बदन शर्मा को सेलेंग चादर , गलवस्त्र , किताब का पोटला , सराई और अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया । इस आम सभा की संगोष्ठी का विषय था ध्रुपदी भाषा और असमिया साहित्य , इस विषय पर तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लम्बेश्वर चेतिया ने अपना वक्तव्य दिया । दुमदुमा (सतदल) शाखा साहित्य सभा की सभानैत्री बिमला बरुआ , बरडुबी शाखा साहित्य सभा के सभापति अजित कर्मकार , अखिल असम लेखिका समारोह दुमदुमा समिति की सभा नेत्री इंदु दत्त उजीर , चिर सेउज मोईना परिजात रूपाली शाखा की सभानेत्री काली देवी बरूआ , अश्रफुल हक चौधरी , तरून बरगोंहाई , भानु बरगोंहाई , स्वर्णलता सैकिया , नलिनी बोरा को भी सम्मानित किया गया ।