26 Views
तिनसुकिया, 25 दिसंबर (प्रेरणा भारती): वाणिज्यिक नगरी तिनसुकिया से प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका ‘पूर्वी प्रकाश’ ने अपनी 23वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स में किया गया, जिसमें अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी हेमेन भट्टाचार्य ने की, जबकि संचालन पत्रिका के संपादक और प्रकाशक गोपाल चंद्र गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में तिनसुकिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल तालुकदार, समाजसेवी संजय जैन (डिब्रूगढ़), विजय जैन, रघुनंदन शर्मा और टिंकु कनोई प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की छवि पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण के साथ किया गया। वरिष्ठ पत्रकार रघुनंदन शर्मा ने अटल जी की कविताओं के माध्यम से पत्रिका के 23 वर्षों के सफल सफर को शब्दों में पिरोया।
अध्यक्षीय संबोधन में हेमेन भट्टाचार्य ने ‘पूर्वी प्रकाश’ की संघर्ष यात्रा और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पत्रिका को हिंदी भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला एक प्रेरणास्त्रोत बताया।
इस अवसर पर सभी आमंत्रित अतिथियों को सम्मानस्वरूप ‘पूर्वी प्रकाश’ के विशेष दुपट्टे और स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
संपादक की भावनाएं
कार्यक्रम के अंत में ‘पूर्वी प्रकाश’ के संपादक गोपाल चंद्र गुप्ता ने पाठकों, शुभचिंतकों और पत्रिका परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सबके सहयोग और समर्थन के बिना यह यात्रा संभव नहीं थी। हम भविष्य में भी हिंदी भाषा और समाज की सेवा में प्रतिबद्ध रहेंगे।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने ‘पूर्वी प्रकाश’ को अपनी शुभकामनाएं दीं।
‘पूर्वी प्रकाश’ ने अपने 23 वर्षों के इस सफर में हिंदी भाषा और समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर करते हुए एक सशक्त मंच प्रदान किया है। इस आयोजन ने न केवल पत्रिका के योगदान को रेखांकित किया बल्कि इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया।