फॉलो करें

मारवाड़ी समाज ने मंत्री कोशिक राय को किया सम्मानित

73 Views
प्रे.स. सिलचर 25 दिसंबर – मारवाड़ी सम्मेलन शिलचर शाखा द्वारा असम के मंत्री कोशिक राय को बराक व्यू रेसीडेंसी होटल के सभागार मे विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों द्वारा शाल उतरीय जैकेट मोमेंटम तश्वीर आदि भेंट करते हुए फोटो खिंचवाने के साथ फुलों से सम्मानित किया।
   संक्षिप्त समारोह का संचालन सचिव पवन राठी ने परिचय देते हुए संचालन किया। अध्यक्ष मूलचन्द बैद ने स्वागत संबोधन मे बराकघाटी के विकास के साथ साथ मारवाड़ी समाज के कम से कम एक प्रतिनिधि नगर निगम मे शामिल करने का निवेदन किया। सरंक्षक महावीर प्रसाद जैन बुधमल बैद उपाध्यक्ष हनुमान जैन ने विचार रखने के साथ रोशनलाल सेठिया सहित मंत्री कोशिक राय का अभिनन्दन करते हुए सम्मानित किया।
   कोशिक राय ने करबद्ध आभार व्यक्त करने के साथ साथ अपनी संघर्ष भरी जीवनी सुनाते हुए लखीपुर के विकास कार्य का ब्यौरा देने के अलावा बराकघाटी को पांच साल मे गुलज़ार करने का वादा किया। ललीत गोलछा ने भी विचार व्यक्त किया।
  राष्ट्रीय गीत के साथ संक्षिप्त सम्मान समारोह का समापन किया गया।
 अंत मे सभी को जलपान कराया गया।  लोगों के चेहरे पर विशेष कर महिलाओं मे काफी उत्साह एवं खुशी देखी गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल