फॉलो करें

वैली व्यू ने मिशनरी आफ चैरिटी मे क्रिसमस मनाया बांटे उपहार

137 Views
प्रे.स. सिलचर 25 दिसंबर – पवित्र क्रिसमस के अवसर पर ‘लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू’ के सदस्यों ने ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी’, चानमारी, सिलचर (मदर टेरेसा होम) के सदस्यों के साथ खुशी भरे माहौल में जश्न मनाया।  इस मौके पर वे सभी के साथ कुछ समय बिताते हैं और केक काटकर और सभी को मिठाई खिलाकर दिन मनाते हैं।  साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार के बिस्किट, चॉकलेट, स्नैक्स का सामान सौंपा गया.  होम की प्रभारी सिस्टर डेनिसथा ने उपस्थिति पर खुशी व्यक्त की और उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।  लायंस बिरादरी की ओर से क्लब वैली व्यू के मार्गदर्शक लायन संजीव रॉय ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं और ईसा मसीह के जन्मदिन पर सभी मतभेदों को भूलकर प्रत्येक प्राणी से प्रेम करने का संदेश दिया।  सदन की ओर से वानरीता माइनसॉन्ग और निर्मला मुंद्रा उपस्थित हुईं।  क्लब वैली व्यू की ओर से अध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय, संदीप सील, मिनारा बेगम लस्कर, मृण्मय रॉय और अन्य उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल