फॉलो करें

ब्रह्मपुत्र नद में मिले चार दिन से लापता किशोरी व स्कूल वैन चालक के शव

15 Views

गुवाहाटी, 27 दिसंबर (हि.स.)। शहर के पश्चिमी हिस्से के गाड़ीगांव में चार दिन पूर्व घर में घुस कर एक स्कूल वैन चालक के किशाेरी के अपहरण कर ले जाने के मामले में एक नया माेड़ आ गया। शुक्रवार काे गाड़ीगांव के लुईतपार में ब्रह्मपुत्र नदमें स्कून वैन चालक और किशाेरी के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मालीगांव और जालुकबारी थाना पुलिस व एनडीआरएफ के जवान ने दाेनाें शवों को बाहर निकाला और जांच पड़ताल के बाद पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आज सुबह आज सुबह प्रातः भ्रमण पर निकले लोगों ने ब्रह्मपुत्र के किनारे पानी में एक किशोरी का शव देखा। नद के किनारे कुछ दूरी पर जाल में फंसा एक युवक का भी शव मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ब्रह्मपुत्र नद से युवक और एक किशोरी के शव मिलने की खबर मिलते ही लोगों की भारी भीड़ ब्रह्मपुत्र नद के किनारे जुट गयी। बाद में मालीगांव और जालुकबारी थाना से पुलिस व एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाला। मृत युवक की पहचानस्कूल वैन के चालक व गाड़ीगांव निवासी हीरकज्योति दास और किशोरी की पहचान लुईतपार इलाके की निवासी 13 वर्षीय कुही के रूप में हुई। पुलिस ने दाेनाें शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार 23 दिसंबर की रात करीब ढाई बजे 13 वर्षीय कुही को स्कूल का ड्राइवर हीरकज्योति उसके घर से उठा ले गया था। बाद में पास के सीसीटीवी कैमरों में युवक उस किशोरी के साथ घूमते देखा गया था। किशाेरी के अपहरणकी घटना से गाड़ीगांव लुईतपार इलाके में हंगामा मच गया। परिजनाें और स्थानीय लाेगाें ने पुलिस प्रशासन से किशोरी को बरामद करने की मांग की जा रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल