फॉलो करें

मलेरिया उन्मूलन प्रयासों से जाेरहाट के चाय बगानों में दिखी एकजुटता: मुख्यमंत्री

136 Views

गुवाहाटी, 29 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में राज्य के चाय उद्याेग क्षेत्राें के स्वास्थ्य में सुधार लाने की पहल का उल्लेख करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डाॅ सरमा ने रविवार को साेशलमीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि चाय उद्योग के आधारभूत स्तंभों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए तकनीकी और सोशल मीडिया का सही उपयोग किया गया है। जिसके परिणामस्वरूप जाेरहाट के चाय बगानाें में मलेरिया उन्मूलन के प्रयासों में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पहल को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मान्यता दी, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य से भारतीय संस्कृति की रोशनी अब पूरे विश्व में फैल रही है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को रविवार सुबह 11 बजे से सुनने के लिए मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था। मुख्यमंत्री तथा राज्य के मंत्रिमंडल के सदस्य एवं भाजपा के नेताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल