फॉलो करें

अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय मूल के 106 बच्चों ने राम जन्म भूमि मंदिर परिसर में प्रस्तुत किया मनमोहक शास्त्रीय नृत्य

103 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन अयोध्या, 29 दिसंबर: अमेरिका के स्कूलों में पढ़ने वाले भारतीय मूल के 106 बच्चों ने आज श्रीरामलला मंदिर परिसर में कथक और कुचिपुड़ी जैसे शास्त्रीय नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विदेशी धरती पर पले-बढ़े इन बच्चों की सांस्कृतिक झलक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रतिभाशाली बच्चों के साथ 16 शिक्षक और भारत एवं अमेरिका से कई अभिभावक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
यह अनूठा कार्यक्रम इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इनोवेशंस थिंक अबाउट और नो योर रूट्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, मेयर गिरीशपति त्रिपाठी, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, एलएंडटी के वरिष्ठ अधिकारी, और आयोजकों में वीणा जी, राहुल सिंह, रवि कुमार, मनीष शर्मा, आलोक सिंह व नवीन शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
करीब पांच घंटे तक चले इस सांस्कृतिक उत्सव में बच्चों ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से अपनी जड़ों से जुड़ने का संदेश दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हर प्रस्तुति का स्वागत किया।
कार्यक्रम के संयोजकों ने बताया कि इन बच्चों की अगली प्रस्तुति कल सरयू घाट संख्या 10 पर होगी, जहां एक बार फिर ये भारतीय संस्कृति के रंग बिखेरेंगे।
जारीकर्ता:
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केंद्र, अयोध्या धाम

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल