फॉलो करें

वातावरण शुद्धि के लिए गुवाहाटी में विश्व हिंदू परिषद ने किया हवन यज्ञ परिक्रमा

444 Views
30 मई 2021, गुवाहाटी पांचजन्य भवन विश्व हिंदू परिषद कार्यालय मैं भारतीय गोवंश रक्षण संरक्षण परिषद पूर्वोत्तर द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से भारत को मुक्ति मिले, आरोग्य में हो, स्वस्थ हो और संपन्नता हो। यह हवन सनातन संस्कृति परंपरा के आधार पर वैदिक यज्ञ हवन है। इसके धुएँ मात्र से  प्राण में  संजीवनी शक्ति का संचार होता है।  सकारात्मक ध्वनि तरंगित  होती है।  शरीर में ऊर्जा का संचार होता है ।
यह हवन शुद्ध  देसी गाय के घी से व शुद्ध आम की लकड़ी व अनेक जड़ी बूटी  से  शुद्ध हवन सामग्री से तैयार हुई है । वातावरण को शुद्ध करती है, प्रदूषण मुक्त बनाती है और अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, कहा जाता है। देशी गाय का 1 तोला घी के जलने से एक टन ऑक्सीजन (प्राणवायु ) मिलती है जो मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है।
आज  हवन प्रमुख मार्ग में पांचजन्य भवन से  जनपथ मार्ग, उल्लूबारी, बरठाकुर मिल रोड, कछारी बस्ती  होते हुए  पांचजन्य भवन पहुंचकर समापन पूर्ण आहुति हुई। इसमें  प्रमुख रूप से  भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद केंद्रीय मंत्री  एवं प्रभारी गुवाहाटी क्षेत्र  उमेश पोरवाल जी  व क्षेत्र संगठन मंत्री  विश्व हिंदू परिषद  दिनेश तिवारी जी द्वारा  यज्ञ  हवन के बारे में  जानकारी दी गई । संदीप महाराज व महेन्द्र आर्य द्वारा  यज्ञ संपन्न कराया गया। जिसमें रामानंद शर्माजी, राकेश रंजन, अजय जी,  शिकारी रंगपी, जुगल किशोर मेंधी एवं नगर गली  मोहल्लों के बन्धुगण सहभागी हुए |
आगामी कल 31 मई को सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक लाचित नगर में  विहिप प्रान्त सेवा प्रमुख दिबाकर बोरा जी के नेतृत्व में हवन यज्ञ यात्रा सम्पन्न होगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल