फॉलो करें

कायस्थ का इतिहास में दर्ज होगा कायस्थ महोत्सव – डॉ अनूप श्रीवास्तव

52 Views
नई दिल्ली (डॉ बी के मल्लिक), अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव, पूर्व आइआरएस के अध्यक्षता में दुनिया के कायस्थों एक हों अभियान के तहत युग प्रवर्तक सनातन धर्म ध्वजा वाहक स्वामी विवेकानंद और महर्षि महेश योगी के जन्मदिवस पर 12 जनवरी दिन रविवार को डॉ अम्बेदकर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, विंडसर प्लेस, 15 जनपथ में होने वाली कायस्थ महोत्सव की कार्यक्रम पहली बार कुछ खास ही होने वाली है । दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपद में होने वाले कायस्थ महासम्मेलन इतिहास रचेगा। महासम्मेलन में कायस्थ का लगभग 51 संगठन का सहमति पत्र मिल चुका है। यह संगठन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के है। जिसमें मिशन 2 करोड़ चित्रांश अन्तर्राष्ट्रीय, श्री चित्रगुप्त पीठ, कायस्थ पाठशाला, संगत – पंगत, कायस्थ प्रगति मंच, श्री चित्रगुप्त जन कल्याण परिषद सहित लगभग 51 संगठन का समर्थन मिल चुका है।
अखिल भारत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में जो कायस्थ महासम्मेलन होने जा रही है वह कायस्थों के इतिहास में दर्ज होगा। इस सम्मेलन के लिए कायस्थ में जो उत्सुकता और समर्पण है वह बहुत ही सराहनीय है। जिन संगठन ने समर्थन किया है वे लोग अपने अपने स्तर पर बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे है और प्रतिदिन कार्य के अवलोकन किया जाता है। इसमें भारत के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कायस्थ बंधु विशेष ध्यान रखते है। मिशन 2 करोड़ चित्रांश अंतर्राष्ट्रीय के अंतरराष्ट्रीय संयोजक श्री अनिल कर्ण और राष्ट्रीय संयोजक श्री राजेंद्र कर्ण का प्रमुख भूमिका है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अंतरराष्ट्रीय समन्वयक एवं मिशन 2 करोड़ चित्रांश अंतर्राष्ट्रीय के अंतरराष्ट्रीय संयोजक श्री अनिल कर्ण ने कहा कि कायस्थ महासम्मेलन दिल्ली में इतिहास रचेगा। भगवान चित्रगुप्त का विशेष कृपा है जो हमलोगों के डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव जैसा विद्वान एवं सुशील व्यक्ति मिला है। मिशन 2 करोड़ चित्रांश अंतर्राष्ट्रीय के द्वारा लगभग 20 संगठन का समर्थन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिला है। दिल्ली में बहुत ही कायस्थ का बहुत सम्मेलन हुआ है लेकिन जो विश्वास डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव के प्रति है वह कबीले तारीफ है। जब मैं समर्थित संगठन के लोगो से बात करता हूं तो वे बहुत ही जोश से बात करते है और काफी संख्या में आने का भरोसा देते है।
अखिल भारतीय तुम महासभा के कार्यकारिणी सदस्य और मिशन 2 करोड़ चित्रांश अंतर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र कर्ण ने कहा कि इस महासम्मेलन से कायस्थ में नई ऊर्जा के साथ साथ नई मंजिल मिलेगा। डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव के प्रति जो विश्वास और स्नेह है उसको शब्दों में बयां नहीं कर सकते। इस सम्मेलन के जमीनी स्तर कार्य होगा और कायस्थ को नई दिशा एवं दशा प्रदान करेगा। कायस्थ महासभा में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं और कायस्थ के प्रति समर्पित है। इस महासम्मेलन के लिए खासकर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अनिल सिन्हा एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ बी के मल्लिक हमेशा सम्मेलन के लिए कार्य करते है इनलोगों ने जैतपुर, अर्पण विहार, पंचशील कॉलोनी, लाजपत नगर जैसे अनेक स्थान पर मीटिंग कर चुके है। डॉ बी के मल्लिक जो कास्ट प्रगति मंच के अध्यक्ष है उन्होंने अपने स्तर पर लगभग 10 संगठन से महा सम्मेलन में शामिल होने के लिए स्वीकृति लिया है और वे लोग अधिक से अधिक संख्या में आश्वाशन दिए है।
जहां एक ओर एक से बढ़कर एक अतिथि अपनी उपस्थिति और ओजस्वी पूर्ण शैली से कायस्थों के बीच अपनी बातों को रखेंगे वहीं मेजबान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की टीम अतिथियों संग सभी कायस्थों की स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
इस दिन कायस्थ हेल्प डेस्क डॉट कॉम संग कायस्थ दूल्हा – दुल्हिन डॉट कॉम वेबसाइट की भी लॉन्चिंग होगी तथा जिसमें जरूरतमंद कायस्थों को जहां आर्थिक, कानूनी, सामाजिक सहायता प्रदान की जाएगी वहीं कायस्थ बेटे – बेटियों की वैवाहिक समस्या का भी निष्पादन किया जाएगा और कायस्थों में बचत की आदत डालकर समाज सेवा हेतु दान हेतु भी उत्साहित किया जायेगा। कायस्थों की जुटान आपसी एकता की मिसाल तो पेश अवश्य करेगी वहीं आम और खास कायस्थों के बीच दिल मिलन समारोह की उत्सव महोत्सव के रूप में परिणत हो जाएगी जो आगे जाकर कायस्थों के उत्थान के परिणाम के रूप में परिलक्षित होगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल