बराक घाटी में हिन्दीभाषी विद्यार्थियों को मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से “राजभाषा हिन्दी संयुक्त सुरक्षा समिति” का शिष्टमंडल 2 जनवरी 2025 को असम सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. रणोज पेगु से मिला। यह मुलाकात मंत्री कौशिक राय और राताबारी के विधायक विजय मालाकार की अगुवाई में दिसपुर स्थित सरकारी आवास पर हुई। बैठक में करीब एक घंटे तक द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें समिति की मुख्य मांगों पर चर्चा की गई।
शिष्टमंडल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत वर्ष 2025 से हिन्दी माध्यम में पठन-पाठन शुरू करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। बातचीत की शुरुआत मंत्री कौशिक राय ने की। शिक्षा मंत्री डॉ. रणोज पेगु ने इस मुद्दे की गंभीरता को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि इस वर्ष पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बराक घाटी के कुछ चयनित विद्यालयों में हिन्दी माध्यम में पठन-पाठन शुरू किया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में 16 जनवरी 2025 को मंत्री कौशिक राय और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित करने की घोषणा की।
इस अवसर पर “राजभाषा हिन्दी संयुक्त सुरक्षा समिति” की ओर से श्रीभूमि जिला प्रभारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजदीप राय, जिला अध्यक्ष राधेश्याम कोइरी, जिला सचिव रामजनम कोहार और जिला संयोजक प्रेमचंद राय शर्मा उपस्थित रहे।
यह पहल हिन्दीभाषी विद्यार्थियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है, जिससे उनकी शिक्षा मातृभाषा में संभव हो सकेगी और वे बेहतर शैक्षणिक परिणाम हासिल कर सकेंगे।




















