248 Views
गुवाहाटी, 5 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काजीरंगा में रात्रि प्रवास करने और लोगों से यहां आने की अपील करने के बाद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों की संख्या में ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

रविवार काे मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘ब्रांड भारत’ के सबसे बड़े एंबेसडर बनकर उभरे हैं। उन्हाेंने कहा कि पिछले तीन महीनों में काजीरंगा में 1.6 लाख पर्यटक पहुंचे, जो बीते 20 वर्षों में सबसे अधिक हैं।





















