13 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 8 जनवरी :- तिनसुकिया जिला के दुमदुमा थाना अंतर्गत रुपाई साइडिंग में एक महिला ने आत्महत्या करने से सनसनी फ़ैल गई। मिली जानकारी के अनुसार दुमदुमा के रूपाई साइडिंग शंकर नगर निवासी पिकि देव की पिंकी देब 35 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों ने बताया कि कल रात करीबन दो बजे प्रत्यक्ष करने के बाद पुलिस तथा अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी । मृतक महिला का एक बारह वर्षीय पुत्र हैं । आज मेजिस्ट्रेट के मौजूदगी में पुलिस ने शव को तिनसुकिया सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला ने आत्म हत्या क्यों कि कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है । पुलिस मामले कि खोजबीन कर रही है।