12 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 8 जनवरी :– कलयुग के सिद्ध भगवान और रूद्र अवतार हनुमान जी के कोलियापानी स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव आगामी दिनांक 19 जनवरी से 22 तक हर्षोल्लास से आयोजन किया जाएगा। मालूम हो कि गत वर्ष 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला मंदिर के उद्घाटन के दिन ही दुमदुमा के कोलिया पानी स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर का भी प्राण प्रतिष्ठा किया गया था। इस अवसर पर चार दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम दिन 19 जनवरी को सनातन धर्म पर आधारित क्वीज प्रतियोगिता कक्षा छः से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के दो ग्रुप में होगा । 20 जनवरी को सुबह सात बजे कुम्हार पट्टी नदी घाट से गाजे-बाजे के साथ सुशोभित कलश यात्रा निकलेगी जो कोलियापानी हनुमान मंदिर में समापन होगा । इसके बाद सुबह नौ बजे से पूजा प्रारंभ होगी तथा दोपहर एक बजे से अष्टयाम संकीर्तन प्रारंभ होगा । 21 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे अष्टयाम संकीर्तन समापन होगा तत्पश्चात आरती होगी । संध्या आरती के बाद 6.31 बजे से स्थानीय दुमदुमा सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा भजनामृत संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ किया जाएगा । कार्यक्रम के अंतिम दिन 22 जनवरी को दोपहर एक बजे से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण कर वापस मंदिर प्रांगण में समापन होगी । संध्या छः बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा और आमंत्रित कलाकारों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 20 और 21 जनवरी को अमृत भंडारे का आयोजन किया गया है । समिति ने सभी धर्मानुरागी सज्जनों से अनुरोध किया है कि सभी मांगलिक कार्यक्रमों में उपस्थित रहते हुए तन मन धन से सहयोग करें । दुमदुमा के नवनिर्मित हनुमान मंदिर को एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है । विगत वर्ष 22 जनवरी को नवनिर्मित हनुमान मंदिर में भगवान श्री गणेश जी , श्री हनुमान जी , दुर्गा माता , शिव परिवार एवं नन्दी जी की मुर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा 15 पुजारियों द्वारा सात दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया गया था । उल्लेखनीय है कि सन् 1954 में स्थापित हनुमान मंदिर के पुराने मंदिर के ऊपर पुनर्निर्माण एवं जीर्णोद्धार के लिए सन् 2011 में आस्था एक संकल्प नामक एक धार्मिक संस्था ने हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया था । जो विगत वर्ष 22 जनवरी को भव्य मंदिर के निर्माण कार्य संपूर्ण होने पर धर्म परायण लोगों में यह मंदिर आस्था तथा पर्यटन