फॉलो करें

120 साल पुराना शिव भक्तों की श्रद्धा का केंद्र सरसपुर का वटवृक्ष तूफान में गिरने से श्रद्धालु दुखी

147 Views
31 May – सरसपुर श्री श्री लंगटी बाबा के मंदिर संलग्न वट वृक्ष जो करीब 120 साल से शिव भक्तों का आध्यात्म केंद्र स्वरूप रहा, आज करीब 3.30 बजे शाम को तेज गति से चलते तूफान ने भूमि पर लेटा दिया। यहां सावन महीने में बोलबम का उत्सव होता है और चैत्र महीने में भी बर्नी का बहुत बड़ा मेला लगता है। बराक वैली का बहुत ही पवित्र धार्मिक स्थल है श्री श्री लंगटी बाबा का मंदिर । जो सरसपुर चाय बगान में स्थित है। इस घटना को सुनने के बाद काफी भक्तों में मर्माहत हुए । और करीब सैकड़ों लोग उक्त स्थान में पहुंच रहे है। गांव के लोग भी  इस दृश्य से बहुत ही दुखी है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल