13 Views
कर्क राशि
( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
शुभरंग👉 क्रीम,
शुभ अंक👉 2,
शुभ धातु👉 चाँदी,
शुभरत्न👉 मोती,
शुभदिन👉 सोमवार,
शुभ तारीख 👉 2, 11, 20, 29।
मित्र राशि 👉 वृश्चिक, मीन, तुला।
शत्रु राशि 👉 मेष, सिंह, धनु, मिथुन, मकर, कुम्भ।
ईष्ट भगवान👉 शंकर,
👉 प्रदोष व्रत व प्रदोष के दिन अभिषेक करवाने से लाभ होगा,
👉 शिवचालीसा पढ़ना लाभकारी होगा।
व्यक्तित्त्व 👉 अध्ययन प्रिय, जल प्रिय, कुशल प्रबंधक, भावुक।
सकारात्मक तथ्य 👉 कल्पनाशील, योजनाये बनाने वाला, वफादार।
नकारात्मक तथ्य 👉 अक्षमाशील, सदा बीमार, द्वेषी।
भचक्र में चौथी राशि जिसका स्वामी चंद्र है। इन जातकों में चंचलता अधिकता रहती है तथा विचारों में स्थायित्व नहीं रह पाता जिस कारण निर्णयों में देरी होती है। किन्हीं मामलों में स्पष्टता सैद्धांतिक जीवन-यापन होता है। इस राशि के लोग बहुत ही साथ देने वाले होते हैं, फिक्र करने वाले होते हैं, प्रेम करने वाले होते हैं. सीधे होने के कारण ऐसे लोग ठगे भी जाते हैं. अगर कोई इनकी मदद मुसीबत में कर दे तो ये कभी भी उनका साथ नहीं छोड़ते हैं। लेकिन ये अवसरवादी प्रवृत्ति नहीं रखते। व्यवहार भी साफ-सुथरा, स्पष्टवादी व जैसे को तैसा रखते हैं। दूसरों के व्यवहार, घटनाओं का मानसिक प्रभाव बना रहता है जिससे चिड़चिड़ाहट, पश्चाताप बनता है। प्रेम-सौहार्द, भावुकता का दूसरे लोग गलत लाभ लेते हैं जिससे जीवन में कटु अनुभव आते हैं। कर्क जातक का बचपन थोड़ा कठिनाईयों भरा होता है किन्तु मध्यावस्था में वे सफ़लता अर्जित करते हैं। जातक थोड़े उत्तेजनात्मक स्वभाव वाले होते हैं। वे जितनी शीघ्रता से क्रोधित होते हैं उतनी ही शीघ्रता से शान्त हो जाते हैं।
कर्क जातकों की प्रवॄति और स्वभाव समझने के लिये हमें कर्क के एक विशेष गुण की तरफ ध्यान देना होगा, कर्क केकडा जब किसी वस्तु या जीव को अपने पंजों के जकड लेता है, तो उसे आसानी से नही छोडता है, भले ही इसके लिये उसे अपने पंजे गंवाने पडें. कर्क जातकों में अपने प्रेम पात्रों तथा विचारोम से चिपके रहने की प्रबल भावना होती है, यह भावना उन्हें ग्रहणशील, एकाग्रता और धैर्य के गुण प्रदान करती है, उनका मूड बदलते देर नही लगती है, उनके अन्दर अपार कल्पना शक्ति होती है, उनकी स्मरण शक्ति बहुत तीव्र होती है, अतीत का उनके लिये भारी महत्व होता है, कर्क जातकों को अपने परिवार में विशेषकर पत्नी तथा पुत्र के के प्रति प्रबल मोह होता है, उनके बिना उनका जीवन अधूरा रहता है, मैत्री को वे जीवन भर निभाना जानते हैं, अपनी इच्छा के स्वामी होते हैं, तथा खुद पर किसी भी प्रकार का अंकुश थोपा जाना सहन नहीं करते, ग्रह स्थिति शुभ होने पर अधिकांश मामलों में ये ऊंचे पदों पर पहुंचते हैं और भारी यश प्राप्त करते हैं, वो उत्तम कलाकार, लेखक, संगीतज्ञ, या नाटककार बनते हैं, कुछ व्यापारी या उत्तम मनोविश्लेषक बनते हैं, अपनी गुप्त विद्याओं धर्म या किसी असाधारण जीवन दर्शन में वो गहरी दिलचस्पी पैदा कर लेते हैं।
कर्क जातक बडी बडी योजनाओं का सपना देखने वाले होते हैं, परिश्रमी और उद्यमी होते हैं उनको प्राय: अप्रत्यासित सूत्र या विचित्र साधनों से और अजनबियों के संपर्क में आने से आर्थिक लाभ हो सकता है।
सन 2025 मे कर्क राशि जातको का स्वास्थ्य👉 वर्ष की शुरुआत में आपको छोटी-मोटी बीमारियों से ग्रसित होना पड़ सकता है। लेकिन 18 मई के पहले आप काफी सारी समस्याओं से बचे रहेंगे। लेकिन गुरु के मिथुन राशि में गोचर के बाद स्थितियाँ स्वास्थ्य के लिये हितकर नहीं रहेंगी। राहु का अष्टमस्थ गोचर पाचन सम्बन्धी रोग उत्पन्न करेगा। आपको दवाइयों पर खर्च करना पड़ सकता है। आहार-विहार में शुद्धता का ध्यान रखें। अप्रैल से जून तक का समय थोड़ा सम्वेदनशील रहेगा। नींद न आने के कारण आपको सिरदर्द की समस्या होती रहेगी। अक्टूबर 2025 के बाद अतिचारी गुरु आपकी राशि में गोचर करेगा। इस दौरान बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
आर्थिक स्थिति👉 वर्ष की शुरुआत में धन की कमी से काम प्रभावित हो सकते हैं। मार्च के बाद अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव होता रहेगा। लेकिन जून के बाद के काम अच्छे रहेंगे। जिसके कारण आपको धन लाभ होगा। राहु की स्थिति के कारण शेयर मार्केट में आप सावधानी पूर्वक निवेश करें। आय के स्रोत कम होने की सम्भावना बन रही है। आपको अपनी बचत पर ध्यान देना चाहिये। पार्टनर्स के साथ आपको अपने सम्बन्ध अच्छे रखने चाहिये। अपने खर्चो पर कड़ाई से नियन्त्रण बनाये रखें।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक👉 वर्ष की शुरुआत सामाजिक दृष्टिकोण से अच्छी रहेगी। मई महीने से अगस्त के बीच कई तरह के मांगलिक कार्यों में व्यवधान होने के योग बन रहे हैं। इस वर्ष पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। आपको लोगों की पहचान करनी सीखनी होगी। कुछ नजदीकी लोग आपके विरुद्ध षड्यन्त्र कर सकते हैं। अगस्त-सितम्बर में परिवार में कुछ झगड़े हो सकते हैं। नव विवाहित जोड़े अक्टूबर के बाद फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं।
प्रणय जीवन👉 इस वर्ष आपका वैवाहिक जीवन कुछ कष्टकारी हो सकता है। वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति की दृष्टि सप्तम भाव में पड़ती रहेगी। किन्तु मई में गुरु की मिथुन राशि और राहु की अष्टम राशि में गोचर के कारण कई बार मतभिन्नता को लेकर झगड़े हो सकते हैं। जिन कन्याओं का विवाह न हो रहा हो उनका विवाह मार्च तक तय कर देना हितकर रहेगा। जून से अगस्त के बीच विवाह तय करना समस्याजन्य हो सकता है। अतिचारी गुरु के आपकी राशि में गोचर के कारण अक्टूबर से दिसम्बर के बीच का समय अच्छा रहेगा। प्रेम सम्बन्धों में विश्वसनीयता को लेकर कुछ उतार-चढाव होने की आशंका है। ऐसे में आपसी सम्वाद को बनाये रखें।
शिक्षा और करियर👉 वर्ष 2025 में आप करियर में कुछ बदलाव कर सकते हैं। वर्ष की शुरुआत में स्थानान्तरण और जॉब बदलने की सम्भावना बन रही है। जॉब करने वाले जातक किसी तरह के नये व्यवसाय में भी जुड़ने का विचार बनायेंगे। अपने काम के प्रति निष्ठावान बने रहें। विदेश में जॉब या व्यवसाय करने वाले जातकों के लिये फरवरी और जुलाई तक का महीना नकारात्मक हो सकता है। नैतिकता और शुचिता के आदर्शों का पालन अवश्य करें। फाइनेंस से जुड़े लोगों को मई के बाद थोड़ी सावधानी रखनी होगी। अष्टम भाव में राहु का गोचर आपको भ्रमित कर सकता है।
उपाय (1)👉 प्रत्येक शनिवार को शनि स्तोत्र का पाठ करें और सरसों के तेल का दीपक लगायें।
उपाय 👉 (2) वर्ष पर्यन्त संकल्पपूर्वक मंगलवार का व्रत रखकर प्रसाद चढ़ाना शुभ रहेगा।
उपाय 👉 (3) ‘पितृ-सूक्त’ का पाठ करें। विशेषकर उन जातकों को, जिनकी कुण्डली में ‘पितृ-दोष’ हो।
उपाय 👉 (4) वर्षभर कृष्णपक्ष के शनिवार से प्रारम्भ लगातार 7 शनिवार सूखे नारियल को तेल का टीका लगाकर काली डोरी लपेटकर अपने सिर से 3 बार छुआकर शनि का बीज मन्त्र पढ़ते हुए। शाम के समय चलते पानी में बहा देवें।
उपाय 👉 (5) श्रीगणेशजी, गायत्री की उपासना करें। नैसर्गिक पौधारोपण, अन्नदान करते रहें। राहत-विश्वास का अनुभव आएगा।
उपाय 👉 (6) प्रत्येक शनिवार को बहते जल में जौ बहाना लाभकारी होगा। शिव जी की आराधना अवश्य करें।
Faujdar Tiwari 6394572299
〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️