15 Views
अंतिम संस्कार राज्यिक सम्मान के साथ किया गया।।
कैबिनेट मंत्री रूपेश ग्वाला उपस्थित।
दुमदुमा प्रेरणा भारती 11 जनवरी : तिनसुकिया जिले के फिलोबाड़ी गाबरूभेटी के एकमात्र जीवित बची स्वतंत्रता सेनानी सत्यलता गोगोई 104 बर्ष की आयु में उनके निवास पर निधन हो गया। आज राज्यीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया है । इस अवसर पर विभिन्न दल संगठन उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। दुमदुमा के विधायक व कैबिनेट मंत्री रुपेश ग्वाला, पूर्व विधायक दुर्गा भूमिज, जिला आयुक्त स्वप्निल पाल, सह जिला आयुक्त नूसरत नसरीन, तिनसुकिया पुलिस अधीक्षक अभिजीत दिलीप गौरव ,तिनसुकिया जिला अतिरिक आयुक्त चिन्मय पाठक, दुमदुमा राजस्व अधिकारी नव ज्योति सहरिया, तिनसुकिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयंत कलिता एवं दुमदुमा प्रेस क्लब समेत विभिन्न दल संगठन ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका जन्म 28 मई 1921 को शिवसागर के बेतबाड़ी में हुआ था। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया और उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सानिध्य में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सेनीराम गोगोई और हरुमाला चेतिया की पुत्री सत्य लता गोगोई 13 वर्ष की आयु में स्वतंत्रता सेनानी शंकर बरुआ के आदर्श से आकर्षित होकर देश के लिए संग्राम किया था।स्वाधीनता आंदोलन के अग्रणी नेता तिखेश्वर बरगोंहाई, ऊमा कांत राजा , बुधिन्द्र राजखनिकर , सोमेश्वर काकती जैसे अनेकों संग्रामियों के साथ भारत के स्वाधीनता आंदोलन में सक्रिय रुप से भाग लिया था । उनके पति स्व नवीन गोगोई भी एक स्वाधीनता आन्दोलन के एक सेनानी थे । कांग्रेस की सेवा दल के रूप में भी कार्यरत रही ।सन 2011 के लोक पाल विधेयक को लेकर अन्ना हजारे के आंदोलन में दुमदुमा गांधी मूर्ति के समक्ष अनशन किया था। आज सत्यलता गोगोई का पार्थिव शरीर को फूलों से सुसज्जित वाहन में गौरीपुर से लेकर पूरे अंचल में भ्रमण किया गया जहां लोगों ने उनकी अंतिम दर्शन तथा श्रद्धांजलि अर्पित की।