16 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 11 जनवरी :–असम चाय जनजाति छात्र संस्था, दुमदुमा शाखा समिति के साथ पूर्व भारती शैक्षिक न्यास के सौजन्य और असम चाय जनजाति महिला समिति तिनसुकिया एवं दुमदुमा शाखा के आतिथ्य में तिनसुकिया और डिब्रुगढ़ जिला के अंतर्गत गत 21 दिसम्बर से दुमदुमा खेल मैदान में आयोजित 16 दलों का “गर्ल्स फार गोल्स” क्लस्टर स्तरीय एक प्रतियोगिता आयोजित किया गया था ।
पूर्व भारती एजुकेशनल फाउंडेशन एक गैर-सरकारी संगठन जो चाय आदिवासी समुदाय के लाभ के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और विभिन्न क्षेत्रों में कई योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में आयोजित उक्त स्पर्धा और इसी उद्देश्य से प्रत्येक दो वर्ष बाद गर्ल्स फॉर गोल्स क्लस्टर लेवल टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है । इस टुर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम को अगले साल दिसंबर 2025 में होने वाली लड़कियों की गोल चैंपियनशिप में खेलने के लिए अवसर प्राप्त होगा। कल नगर खेल मैदान में आयोजित निर्णायक खेल में जमिरा एफ सी और मार्घेरिटा फुटबॉल क्लब के बीच खेले गए खेल में मार्घेरिटा फुटबॉल क्लब ने जमीरा टीम को ट्राई-ब्रेकर में 3-1 से परास्त किया । इस फाइनल मैच में असम चाय जनजाति छात्र संस्था के केन्द्रीय साधारण सचिव जगदीश बराइक , वित सचिव रूपेश तांती , सांगठनिक सचिव शरद कुर्मी , कार्य निर्वाहक यतीन बराइक , वीर राघव मोरान आदर्श महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ अमर ज्योति सैकिया , दुमदुमा एफ आर यू अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ आशमा गजनवी , विशिष्ट क्रीड़ा संगठक ललित गोगोई , शाखा समिति के भार प्राप्त सभापति द्वीप नायक , सचिव योगेश्वर नन्द , खेल सचिव शिवा कर्मकार , राजीव तांती , विष्णु तांती , तरूण गौड़ , पूर्व भारती , शैक्षिक न्यास की संचालिका मनीषा तांती , नेहा सागर , तारामणी कुर्मी , विनिता तांती , दुमदुमा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशनलाल पारीक ,मो मुजाहिद , विशिष्ट व्यवसायी राज कुमार राय( राजू) आदि उपस्थित रहे ।