72 Views
प्रे.स. हाइलाकांदी, 14 जनवरी: हाइलाकांदी जिले के जानकी बाजार के निवासी और प्रतिभाशाली निर्देशक-अभिनेता सिद्धार्थ सिन्हा ने पहली बार स्थानीय भाषा में “मामन के चिट्ठी” नामक एक प्रेम-कहानी आधारित फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म का निर्देशन और मुख्य भूमिका खुद सिद्धार्थ सिन्हा ने किया है।
सिद्धार्थ सिन्हा ने जानकारी दी कि इस फिल्म की शूटिंग बांग्लादेश, कोलकाता, त्रिपुरा, मेघालय और हाइलाकांदी के जानकी बाजार में की जाएगी। खास बात यह है कि जानकी बाजार के लोग पहली बार फिल्म की शूटिंग का अनुभव नजदीक से देख सकेंगे।
सिद्धार्थ सिन्हा पिछले कई वर्षों से असमिया फिल्मों और मुंबई की बॉलीवुड फिल्मों में छोटे रोल निभा चुके हैं। इन्हीं अनुभवों का उपयोग करते हुए उन्होंने बराक घाटी की स्थानीय भाषा में “मामन के चिट्ठी” फिल्म बनाई है। इस फिल्म में इस क्षेत्र के कलाकारों को भी मौका दिया गया है।
फिल्म के गानों में भी खास योगदान दिया गया है। बांग्लादेश की गायिका तोशीबा बेगम, लवली सिंघा, शोभन दलपति और एन.आर. नयन जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज दी है।
सिद्धार्थ सिन्हा ने क्षेत्र की भाषा और संस्कृति से प्रेम करने वाले सभी दर्शकों से अपील की है कि वे जल्द ही उनके यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म का आनंद लें।
“मामन के चिट्ठी” न केवल एक फिल्म है, बल्कि यह बराक घाटी की सांस्कृतिक विरासत और कला को देश-दुनिया तक पहुंचाने का एक प्रयास है।




















