232 Views
प्रे.स. शिलचर, 15 जनवरी: सोमवार को शिलचर जिला कांग्रेस भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, शिलचर के 7 प्रतिष्ठित युवा समाजसेवियों ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस में शामिल होने वाले व्यक्तियों में प्रमुख रूप से प्रतिभाशाली पोर्टल संचालिका सारिका आजमी बड़भुइंया, अधिवक्ता रियाजुल हक बड़भुइंया, समाजसेवी अख्तर हुसैन बड़भुइंया, हसीना बेगम लस्कर, सद्दाम हुसैन बड़भुइंया, जुनैद अहमद लस्कर और बहारुल इस्लाम लस्कर का नाम शामिल है।
इन सभी ने काछार जिला कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत पाल और सूर्यकांत सरकार की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होकर अपने समर्थन का ऐलान किया।
इस अवसर पर सभी नवशामिल सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए समाज के विकास और आम जनता की आवाज़ बुलंद करने के उद्देश्य से उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को मज़बूत और प्रभावी बनाने के लिए पूरी सक्रियता और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में अर्कदीप साहा, नाहर हुसैन बड़भुइंया समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और अधिकारी भी उपस्थित रहे।




















