14 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 15 जनवरी :– वृहत्तर असमिया युवा मंच दुमदुमा आंचलिक समिति के सौजन्य से दुमदुमा शाखा साहित्य सभा भवन में गत 12 और 14 जनवरी को “प्राक भोगाली की एक रात ” नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य में गठित उद्यापन समिति के सभापति अर्जुन बरूआ ने गत 12 जनवरी को बिहु का पताका उत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसी दिन संध्या विशिष्ट गायक रूपम कश्यप , निहारिका दत्त , पिन्टु हजारिका , नयनमणि हजारिका , ब्रिटनी गोगोई , रंटु खटोवाल को लेकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में असम के अन्यतम विशिष्ट युवा पत्रकार ललन साहनी को सेलेंग चादर , मानपत्र , स्मारक आदि से समिति द्वारा सम्मानित किया गया । अपने वक्तव्य में श्री साहनी ने मंच को धन्यवाद देते हुए कहा कि मंच द्वारा असमिया जाति के गठन में अपना सहयोग बढ़ाने पर कुछ बातें कही । इस कार्यक्रम में वृहत्तर असमिया युवा मंच तिनसुकिया जिला समिति के सभापति मानस बरूआ , सचिव प्रधान परमानंद फुकन , सहसचिव प्रांजीत सेतिया , प्रवक्ता युगल किशोर बरूआ , सांगठनिक सचिव दुर्लभ दास , जिला कार्यवाहक सदस्य द्वय सुदीप विश्वास और अचिंत मेधी और माकुम आंचलिक मंच के सचिव विवेक आइस आदि ने सभी कार्यक्रमों में उपस्थित हो कर पूर्ण सहयोग किया । आयोजन समिति के कार्यकारी सभापति द्वय कुणाल नारायण पटवारी और मुनीन्द्र गोगोई , द्वय सचिव मानस शर्मा और धूतिमान कश्यप ने सामुहिक रूप से कार्यक्रम का संचालन किया ।
14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन दुमदुमा वरिष्ठ नागरिक संस्था के सचिव प्रकाश नारायण पटवारी ने मेजी प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेजी के दौरान नाम प्रसंग किया गया ।