फॉलो करें

वतावरण शुद्धिकरण व कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद द्वारा गौहाटी में हवन यज्ञ परिक्रमा 

109 Views

गुवाहाटी 2 जून- आज वतावरण शुद्धिकरण व कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित हवन यज्ञ परिक्रमा का चौथा दिन था। हवन के चौथे दिन मिलन नगर, रियाबाड़ी, शराब भट्टी, डीजीपी ऑफिस, काछारी बस्ती होते हुए पांचजन्य भवन में पूर्णाहुति के साथ आज की परिक्रमा संपन्न हुई। जिसमें आज राष्ट्र सेविका समिति, अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका सुनीता हलदेकर जी ने बताया भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद द्वारा संचालित हवन यज्ञ से खतरनाक से खतरनाक वैक्टीरिया और जीवाणु खत्म हो जाते है। यह भारतीय संस्कृति में हवन महत्वपूर्ण अंग है। अग्नि को साक्षी मानकर शुभ कार्य कराये जाते हैं।  यह हवन सामग्री अनेक जड़ीबूटी से निर्मित है व शुद्ध देशी गाय का घी से सम्पन्न हो रहा है। जहाँ तक हवन का धुआँ पहुंचेगा, वहाँ तक संजीवनी शक्ति का संचार होता है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से शीघ्र भारत मुक्त हो, इसके लिए भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद पूर्वोत्तर के प्रयास से चलित हवन गुवाहाटी महानगर के नगर, बस्ती, मोहल्लों में भ्रमण किया जा रहा, आज चौथा दिवस है। जिसमें विहिप गोरक्षा केन्द्रीय मंत्री एवं प्रभारी गुवाहाटी क्षेत्र उमेश चन्द्र पोरवाल, राष्ट्र सेविका समिति अखिल भारतीय सह सम्पर्क प्रमुख व प्रान्त प्रचारिका नीता भंडारीजी , प्रांत समाजिक समरसता प्रमुख विहिप महेन्द्र राजपूत , राकेश रंजन जी, अजय जी व संदीप महाराज जी आदि प्रमुख रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल