20 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 15 जनवरी : गांव की सुरक्षा के क्षेत्र में पुलिस को सहयोग दे रहे 1949 सन में गठित असम गांवरक्षी वाहिनी प्रत्येक वर्ष 28 और 29 जनवरी को स्थापना दिवस का आयोजन करते आ रही है। प्रत्येक वर्ष असम के विभिन्न स्थान पर इस दिवस को केंद्रिय रूप से आयोजन किया जा रहा है। इस बार उक्त दिवस तिनसुकिया जिले के दुमदुमा में आयोजन करने का सिद्धांत लिया गया है। दुमदुमा में यह दुसरी बार आयोजित किया जा रहा है। तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत पर्यटन मंत्री शदीया विधायक जगदीश भूयां ने भाग लिया था।
स्थापना दिवस आयोजन हेतु विषय पर विचार विमर्श के लिए गत रविवार दुमदुमा थाना के सभा कक्ष में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में असम सरकार के श्रमिक कल्याण, चाय जनजाति और आदिवासी कल्याण और गृह विभाग मंत्री रूपेश ग्वाला, असम सरकार के गृह और राजनीतिक विभाग के सचिव असीम कुमार भट्टाचार्य, तिनसुकिया जिला पुलिस अधीक्षक गौरव अभिजीत दिलीप, तिनसुकिया जिला अतिरिक्त आयुक्त अरमान अहमद, दुमदुमा सम जिला आयुक्त नुजहत नसरीन, असम गांवरक्षी वाहिनी के मुख्य सलाहकार रंजीत मजूमदार, सलाहकार प्रार्थ प्रतीम दास, तिनसुकिया महकमा के सलाहकार रविंद्र कुर्मी, मार्घेरिटा महकमा सलाहकार विकास बरुआ, दुमदुमा चक्र के संगठक लाकीमा मेस समेत कईयों ने अंश ग्रहण करके उक्त दिवस को सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए अपनी राय व्यक्त की। इस राज्यिक कार्य सूची में असम प्रांत विभिन्न क्षेत्र से सैकड़ो गांव रक्षी वाहिनी के प्रतिनिधि सभा में अंश ग्रहण करेंगे । कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रतिनिधि सभा आयोजन के बाद दूसरे दिन सांस्कृतिक शोभायात्रा और आम सभा का आयोजन किया जाएगा।आम सभा में असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में अंश ग्रहण करने हेतु आमंत्रण दिए जाने का प्रस्ताव लिया गया।
सभा में तिनसुकिया जिला के आयुक्त स्वप्निल पाल, पुलिस अधीक्षक गौरव अभिजीत दिलीप, दुमदुमा के सम जिला के आयुक्त नुजहत नसरीन के नेतृत्व में एक शक्तिशाली आयोजन समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर प्रकाशित किए जाने वाले स्मृति ग्रंथ के प्रकाशन के लिए तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के पूर्व संपादक प्रकाश दत्त और पत्रकार दिनेश गोयल के नेतृत्व में संपादन समिति गठन किया गया ।
सभा में दुमदुमा पौर सभा के पौर सभापति कांता भट्टाचार्य, उप सभापति मणि दत्त ,वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरुआ, विशिष्ट चिकित्सक तथा समाजकर्मी डॉ प्रणव ज्योति डेका, समाज कर्मी प्रकाश दत्त, ललित गोगोई, किशन लाल पारीक, अरुप ज्योति डेका, हामिद खान, पत्रकार दिनेश गोयल, दुमदुमा पौरसभा के पार्षद मिलन यादव,दुमदुमा थाना प्रभारी मनोरंजन सैकिया,दुमदुमा थाना के नागरिक समिति के सभापति विनोद तांती, सदस्य क्रमशः अभिजीत खाटनियार ,दिलीप प्रसाद, टुटुमनी मोरान, जुबेर अहमद समेत कई विशिष्ट लोगों ने अंश ग्रहण किया।
आरंभ में दुमदुमा थाना नागरिक समिति के तरफ से मंत्री रूपेश ग्वाला, सरकारी अधिकारी और गांवरक्षी वाहिनी मुख्य सलाहकार और सलाहकार को सेलेंग चादर से स्वागत किया गया। दूसरी ओर सभा के अंत में तिनसुकिया और मार्घेरिटा महकमा गांवरक्षी वाहिनी की तरफ से मंत्री रूपेश ग्वाला और गृह विभाग सचिव असीम कुमार भट्टाचार्य को भी अभिनंदन किया गया।