प्रे.स. शिलचर, 17 जनवरी: दुर्गा मंदिर में आयोजित श्री श्री देवसर माता के मंगलपाठ में असम राइफल्स दुर्गा मंदिर की 51 महिलाओं ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। इस अवसर पर देवसर माता का गुणगान करते हुए भजन-कीर्तन किया गया, और बाद में विधिवत आरती अर्चना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया धर्मपरायण रेखा अनिल बंसल ने परिवार सहित सपरिवार पूजन किया और इस पवित्र अवसर को और भी दिव्य बना दिया। इस अवसर पर रेखा बंसल ने सभी महिलाओं को तिलक करके सम्मानित किया और उन्हें उपहार स्वरूप सुहाग पिटारी प्रदान की।महिलाओं और उपस्थित अतिथियों के लिए जलपान का भी प्रबंध किया गया, जिससे सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान रेखा बंसल ने देवसर माता के विषय में जानकारी प्रदान की और उपस्थित महिलाओं को माता के आशीर्वाद से जुड़े धार्मिक महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में रेखा बंसल ने उपस्थित सभी महिलाओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन से देवसर माता के प्रति श्रद्धा और भक्ति की भावना को और भी बल मिला। कार्यक्रम की सफलता के लिए बंसल परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।




















