80 Views
P.B. 2 June – कछार जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोविद जांच के लिए कलाइन चाय बागान में डयूटी पर तैनात डा एस भौमिक की प्राथमिक शिकायत पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है बाबुल उरांग 33, मधु तेली 21, विपिन तेली21 तथा अजय मिरधा 50 सभी सिंदुरा चाय बागान के है. जो काठीघोङा थाना क्षेत्र में है.
इन पर आरोप है कि अनावश्यक हस्तक्षेप करना तथा शांति में बाधा डालने के कारण गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.