2 June : आज बरपेटा मे पंचायत, ग्रामोन्यन मंत्री रंजीत दास ने उपायुक्त सभाकक्ष में एक बैठक में भाग लिया। इस बैठक मै अभिभावक मंत्री रंजीत दास ने हथकरघा शिल्प के विकास पर पूरा जोर दिया । उन्होने विभागीय संबधित अधिकारी को निर्देश देते हुए रेशम मुगा पाट के बढावा देने पर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही गोधनके जरिये गोबर गैस के बढावा पर भी बल दिया। बरपेटा में गोधन की अपार संभावना है। मंत्री रंजीत दास ने वन और परिवहन विभाग के अधिकारी से अधिक कर संग्रह कर राजस्व वृद्धि करने का निर्देश दिया।सर्वप्रथम मंत्री ने जिला के कोरोना परिस्थिति का जायजा लिया ।तत्पश्चात बाढ़ से निपटने की तैयारियों पर विस्तृत रूप से पर्यवेक्षण किया। आज के इस बैठक मै जिला विकास आयुक्त दिगंत दास, उपायुक्त तेज प्रसाद भुसाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यवाहक मनोज सिकारिया ,एफए ए चिकित्सालय के डॉ० रमेन तालुकदार संयुक्त संचालक डॉ० तीर्थनाथ शर्मा आदि उपस्थित रहे।BhaskarMajhi ,BPRD
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 2, 2021
- 9:49 pm
- No Comments
बरपेटा में रंजीत दास ने रेशम सूत को बढावा देने का दिया निर्देश
Share this post: