फॉलो करें

पंजाब: रेड करने गई पुलिस टीम पर निहंगों का हमला, एसएचओ पर तलवार से वार, एसआई की 2 अंगुलियां कटी

55 Views

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में कार लूटने के मामले में रेड करने गई पुलिस टीम पर निहंगों ने हमला कर दिया. निहंगों के इस हमले में थाना सदर के एसएचओ और पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज समेत 4 कर्मचारी घायल हो गए. निहंगों ने एसएचओ पर तलवार से वार किया जिससे उनकी आंख के पास गहरा जख्म हो गया, जबकि इस हमले में चौकी इंचार्ज की 2 उंगलियां कट गईं. जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर गोलीबारी भी हुई.

इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी हमलावर फरार हो गए. घायल अधिकारियों और कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है. जानकारी के मुाबिक घटना शुक्रवार देर रात करीब सवा दस बजे की है. बता दें 4 दिन पहले 3 निहंगों ने गांव संगोवाल में एक व्यक्ति से बंदूक के दम पर ऑल्टो कार लूट ली थी. इस मामले में देर रात पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए गांव कमालपुर में रेड की.

यहां पर पहले एक निहंग पुलिस को देखकर भागने लगा. फिर पुलिस ने आरोपी को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन इस दौरान निहंग ने एसएचओ पर तलवार से वार कर दिया. जिन्हें बचाने के लिए चौकी इंचार्ज तरसेम सिंह आगे आए. इसी दौरान आरोपी निहंग ने अपने 10 से 12 साथियों को बुला लिया. सभी हमलावरों ने 4 पुलिस कर्मियों को घेर कर उन पर तलवारों से हमला कर दिया. पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज तरसेम ने कहा कि एक आरोपी को काबू कर लिया है. पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल