कोलकाता. आरजी कर रेप-हत्या मामले में अदालत ने 18 जनवरी को संजय रॉय को दोषी पाया था और सोमवार को उसके खिलाफ सजा का ऐलान किया. कोर्ट ने दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास सजा सुनाई. जांच एजेंसी सीबीआई के वकील ने अदालत से मृत्युदंड की मांग की थी.कोलकाता कांड की जांच कर रही सीबीआई ने कोर्ट से मांग की कि दोषी संजय रॉय को फांसी की सजा दी जाए. जज ने सुनवाई के दौरान संजय रॉय से कहा कि तुम दोषी हो.
जज ने दोषी संजय रॉय से यह कहा
सियालदह कोर्ट के जज ने आरजी कर रेप-हत्या मामले की सुनवाई करते हुए दोषी संजय रॉय से कहा कि मैंने पिछले दिन बताया था कि तुम पर क्या आरोप लगाए गए हैं और तुम्हारे खिलाफ कौन से आरोप साबित हुए हैं. इस पर आरोपी संजय ने जज से कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है, न रेप और न ही हत्या. मुझे झूठा फंसाया जा रहा है. आपने सब कुछ देखा है. मैं निर्दोष हूं. मैंने आपको पहले ही बताया था कि मुझे प्रताडि़त किया गया. उन्होंने मुझसे जो चाहा, उस पर हस्ताक्षर करवाए.
सीएम ममता बनर्जी ने यह कहा
कोलकाता कांड को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमने जांच में सहयोग किया है. हमने न्याय की मांग की थी, लेकिन न्यायपालिका को अपना काम करना था, इसलिए इसमें इतना समय लगा. हम हमेशा चाहते थे कि पीडि़ता को न्याय मिले





















