प्रेरणा संवाददाता, अयोध्या, 23 जनवरी: फारस की खाड़ी में स्थित अरब देश बहरीन में श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस पावन अवसर पर अयोध्या से श्रीराम लला के वस्त्र और राम मंदिर का पवित्र प्रसाद श्रद्धालुओं के आग्रह पर बहरीन भेजा गया था।
ज्ञात हो कि श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के समय भी बहरीन के दुर्गा माता मंदिर में भव्य आयोजन किया गया था। वहां के भक्तों ने अयोध्या के कारसेवकपुरम स्थित गोशाला को सात गाएं दान में देकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की थी।
इस वर्ष 17 जनवरी को बहरीन में ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ का भव्य आयोजन हुआ। चेंदा वादन की धुनों के साथ महिलाओं ने थालम लेकर शोभायात्रा निकाली। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
आयोजन समिति के सदस्य विजयन कुमारन ने बताया कि इस अवसर पर हवन-पूजन के साथ-साथ श्रीराम चरित के प्रेरक प्रसंगों का मंचन किया गया। रामायण आधारित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन अयोध्या से भेजे गए पवित्र प्रसाद के वितरण के साथ हुआ। इस आयोजन ने बहरीन के भारतीय समुदाय में राम भक्तिभाव और परंपराओं के प्रति गहरी आस्था को उजागर किया।
जारीकर्ता:
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केंद्र, अयोध्या धाम